मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर10अप्रैल24*लेखपाल पर रिश्वत लेकर गलत तरीके से वरासत करने का आरोप*
एक पीड़िता ने लेखपाल पर रिश्वत लेकर गलत तरीके से वरासत करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत पत्र जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा हैं। मामला सदर तहसील क्षेत्र के अघवार गांव का बताया जा रहा हैं जहां की निवासिनी एक पीड़िता के द्वारा बुद्धवार को जिला कार्यालय पर पहुंचकर लेखपाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा गया। शिकायत पत्र में पीड़िता ने जिलाधिकारी को बताया हैं उनके पति का निधन हो चुका हैं। जिन्होंने अपने जीवन में दो शादियां की थी। लेकिन पति के स्वर्गवास होने के बाद जब उनकी संपत्ति का वरासत बनवाने के लिए लेखपाल से कहा लेकिन लेखपाल द्वारा वरासत में पीड़िता के नाम को छोड़कर बाकी सभी परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज करा दिया गया। इसके अलावा भी कई आरोप पीड़िता द्वारा लेखपाल पर लगाया। क्या कुछ कहा पीड़िता ने आइए सुनते हैं

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25* 05 अभियुक्तगण को चोरी के 05 मोबाइल फोन व 01 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार।*
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी