मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर1अगस्त25 *भगत सिंह पार्क सहित छः स्थानों पर निर्माण कार्यों का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया लोकार्पण*
मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के छः स्थानों पर निर्माण कार्यों का विधि विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया।नगर के घुरहूपट्टी में भगत सिंह पार्क के जीर्णोद्धार कराया है,पार्क में पाथवे,बाउंड्री वाल,स्टील रेलिंग सहित अन्य कार्यों को कराया गया है।पार्क में उन्होंने पौधारोपण भी किया।नपाध्यक्ष ने कहा है कि शहिद भगत सिंह पार्क की स्थिति जीर्ण-शीर्ण थी,पार्क का सुंदरीकरण कराकर चारों तरफ बाउंड्रीवाल और पाथवे बनाया गया है, शहीद भगत सिंह की मूर्ति स्थापित भी की गई है।इस पार्क में स्थानीय नागरिक टहल घूम सकेंगे।इसके साथ ही मकरी खो के तीन स्थानों पर नाली मरम्मत एवं कवर का कार्य,बसनही बाजार में सीसी सड़क,नाली का कार्य,शिवपुर वार्ड में नाली कवर एवं इंटरलॉकिंग कार्य का कराया गया है।नगर के अन्य पांच स्थानों पर सीसी सड़क,इंटरलॉकिंग एवं नाली कवर का कार्य कराया गया है। फतहा घाट के पास भी बैठने के इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया है।भाजपा सरकार में नगर का विकास कार्य तेजी से हो रहा है,नगर में कई विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाया गया है।इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल,बाबा यादव,शरद सरोज,शशिधर साहू,नीरज गुप्ता,कविता सिंह राजपूत,डॉली अग्रहरि,शिखा अग्रहरि,दिनेश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*