मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर09नवम्बर23*मिर्जापुर के हस्त निर्मित सामानों को बढ़ावा देने के लिए घंटाघर में लगा दीपावली मेला*
*नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने फीता काटकर किया मेले का शुभारंभ*
मीरजापुर।नगर के ऐतिहासिक इमारत घंटाघर के परिसर में नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं डूडा के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय दीपावली मेला का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारभ किया।बता दे इस तीन दिनों तक चलने वाले मेले में दिनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओ ने हस्तनिर्मित सामानों और घर के बने खाने के समांनो का स्टाल लगाया है।जिसमे घर में बने पापड़,चिप्स,आचार,मसाला,हस्तनिर्मित कपड़े आदि सामान उपलब्ध है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर वोकल का मंत्र दिया है।इसी को बढ़ावा देने के लिए दीपावली मेला का आयोजन किया गया है।वर्तमान समय में चाइना के बने सामानों ने भारतीय बाजारों पर कब्जा किया हुआ है।हमे लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए भारतीय सामानों की खरीदारी करनी चाहिए।जिससे इन त्यौहारों पर इनके समान भी बिके और ये आर्थिक रूप से सशक्त हो सके।मेले के पहले दिन जहा समूह की महिलाओ ने घर में बने सामानों और हस्तनिर्मित चीजों का स्टाल लगाया है।मेले के दूसरे दिन भी नगर के कुम्हार लोग भी इस परिषर में दिया,दियली,गणेश लक्ष्मी की मूर्ति सहित अन्य उत्पादों की दुकान लगाएंगे।इसके साथ ही कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी।जिससे मेले की रौनक बनी रहे है।नगरवासियों से अपील है की मेले आकर देश की मिट्टी से जु़ड़े सामानों को खरीदकर इनका हौसला बढ़ाए।ईओ अंगद गुप्ता ने कहा की कोरोना काल की वजह से इस मेले का आयोजन किया गया है।सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को बढ़ावा देने के लिए पीएम स्वनिधि के अंतर्गत लोन दिया गया है।वही मेला लगाकर इनको बढ़ावा भी दिया जा रहा है।इस मौके पर नगर पूर्वी के अध्यक्ष मनीष गुप्ता,सभासद अलंकार जायसवाल,विजय प्रजापति,धीरज सोनकर,शिवम कुमार,श्री किशन कसेरा,अजय मोदनवाल,सत्यनारायण जायसवाल,राजेश सोनकर,अमित मिश्रा,श्याम सिंह,देवव्रत पाठक,रमन सिंह,डूडा से प्रतिभा श्रीवास्तव,अनुराग द्विवेदी,कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह,अवर अभियंता जटाशंकर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।