October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर08जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से मिर्जापुर की खास खबरें

मिर्जापुर08जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से मिर्जापुर की खास खबरें

[08/01, 19:38] +91 94158 76351: अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश
तीन गिरफ्तार चाकू नगदी व मोटरसाइकिल बरामद

मीरजापुर अहरौरा थाना की पुलिस द्वारा रविवार को मोटरसाइकिल से लूट करने के आरोप मेअन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश,कर तीन शातिर लुटेरे को गिरफ्तार,कर कब्जे से लूट की मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल सहित नकदी व चाकू बरामद किया है पुलिस के अनुसार थाना लालगंज पर बीते चार जनवरी को वादी दीपू त्रिपाठी पुत्र प्रभात कुमार त्रिपाठी निवासी कठवार थाना लालगंज द्वारा लिखित तहरीर बावत अपने रिश्तेदार द्वारा मोबाइल से बात करते हुए कॉलेज जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के मोबाइल छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध दी गयी । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-04/2023 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी जिसमे पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज-दीक्षान्त राज के नेतृत्व में थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग के विवेचना के क्रम में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस साक्ष्यों के आधार पर रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज की ज्ञानू प्रिया मय पुलिस बल द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र से प्रकाश में आये तीन नफर आरोपित जिसमे .पंकज पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल निवासी अमहा नौगवां थाना ड्रमण्डगंज व.नैतिक सिंह उर्फ प्रियांश पुत्र प्रमोद सिंह निवासी मेहाजागीर थाना माण्डा,तथा रविशंकर कुशवाहा पुत्र हिंचलाल कुशवाहा निवासी सकरो थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित छीनी गयी मोबाइल, मोबाइल बिक्री के अवशेष धनराशि ₹ 900/-नकद, जामा तलाशी से चार मोबाइल, घटना कारित करने में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल व आरोपी पंकज पटेल के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया । बरामद चाकू के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-05/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम पंकज पटेल पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया पुलिस के अनुसार पूछताछ मे गिरफ्तार आरोपियो द्वारा पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि वे लोग पल्सर मोटरसाइकिल से इधर-उधर सड़कों पर घूमकर सुनसान जगह देखकर मोबाइल आदि को मौका पाकर छीनकर अथवा चाकू दिखाकर डराते हुए सामान लेकर भाग जाते थे । छीनी गयी मोबाइलों को जनपद प्रयागराज के थाना कोरांव क्षेत्र अन्तर्गत सकरो निवासी रविशंकर कुशवाहा को बेच देते थे जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं तथा पहचान न हो पाये इसके लिए बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं पुलिस के अनुसार उक्त आरोपियो द्वारा घटना में प्रयुक्त उक्त मोटरसाइकिल को भी चोरी का होना बताया गया जिसे मध्य प्रदेश के रीवां जनपद से बीते वर्ष-2022 में चोरी किये थे गिरफ्तार आरोपियो मे लगभग बीस वर्षीय पंकज पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल निवासी अमहा नौगवां थाना ड्रमण्डगंज व दो आरोपियो मे लगभग उन्तीस वर्षीय नैतिक सिंह उर्फ प्रियांश पुत्र प्रमोद सिंह निवासी मेहाजागीर थाना माण्डा,व लगभग इक्कीस वर्षीय रविशंकर कुशवाहा पुत्र हिंचलाल कुशवाहा निवासी सकरो थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया पंजीकृत अभियोग 1.मु0अ0सं0-04/2023 धारा 392,411,413 भा.द.वि. व 41द.प्र.सं.2.मु0अ0सं0-05/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना लालगंज उक्त बरामदगी मे एक मोबाइल लूट की व बिक्री के अवशेष ₹ 900/- नगद बरामद व एक मोटरसाइकिल पल्सर बिना नम्बर(घटना में प्रयुक्त)एक चाकू आरोपी पंकज पटेल के कब्जे से चार मोबाइल तलाशी से बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थाना लालगंज की प्रभारी निरीक्षक -ज्ञानू प्रिया व उनकी सहयोगी पुलिस टीम का योगदान रहा

मीरजापुर अहरौरा थाना की पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे सात गोवंश को बरामद किया गया वही अज्ञात आरोपी फरार हो गया पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अज्ञात की तलाश मे लग गई पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा गो-तस्करों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है जिसमे उक्त निर्देश के अनुक्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह व पुलिस बल द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत से पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर लदे कुल सात गोवंशो को बरामद किया गया उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-10/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम पिकअप चालक अज्ञात पंजीकृत किया गया व बरामद गोवंशों का उचित रख रखाव व प्रबंध करते हुए पिकअप को अन्तर्गत 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया

कड़ाके के ठंड मे जनपद के अट्टहारह थाना व कोतवाली मे सोलह थाना ठंडे रहे

मीरजापुर रविवार को इस कड़ाके की ठंड मे चालान के मामले जनपद के कुल अट्टहारह थाना व कोतवाली मे सोलह थाना ठंडे रहे वही दो थाना गर्म रहे जिसमे पुलिस द्वारा दो थाना क्षेत्रो से तीन व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमे थाना अदलहाट मे दो व थाना राजगढ़ मे तीन व्यक्तियो का चालान किया गया

[08/01, 19:38] +91 94158 76351: समाज सेवा का कार्य बड़े सौभाग्य से मिलता है नर सेवा ही नारायण सेवा – मनोज

गरीबो में बंटा कम्बल

मिर्जापुर । जातिवाद को राष्ट्र वाद और मानवता वाद के पिटारे में बंद कर समाज की सेवा करना चाहिए। मौसम में ठंड, धूप और बरसात जातिवाद नहीं देखते। हम सब भारत माता की संतान है। हम सबका आपस में भाई बहन का नाता है । लिहाजा एक परिवार का होने के नाते अपनों की सुधि लेना ही मानवता और ईश्वर की सच्ची सेवा हैं। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने रविवार को नगर के कटरा बाजीराव वार्ड के कच्ची सड़क मोहल्ला स्थित शिव मंदिर पर आयोजित कंबल वितरण समारोह में व्यक्त किया। श्रीवास्तव ने कहा कि समाज की सेवा करने का अवसर बड़े भाग्य से मिलता है। हम सब भारत माता की संतान हैं । इसमें कोई छोटा हैं तो कोई बड़ा हैं। कोई धनवान है तो कोई गरीब हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा हैं। कहा कि माँ भारती अपने पुत्रों के आचरण को देख रही है। कहा कि जरूरत लोगों की सेवा करने के बाद उनके चेहरे पर राहत का भाव देख कर असीम आनंद की खुशी मिलती हैं। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महामंत्री आशुकान्त चुनाहे, पूर्व उपाध्यक्ष विद्याधर तिवारी, गोवर्धन त्रिपाठी,भाजपा के पूर्व काशी क्षेत्र मंत्री भाजपा नेतारविशंकर साहू महेंद्र मिश्रा, अंकुर श्रीवास्तव, शिवपूजन , राहुल दुबे, राहुल गुप्ता एवं अनूप अग्रहरी आदि उपस्थित थे । स्वागत गीत बबलू यादव ने प्रस्तुत किया तथा संचालन भाजपा नगर उपाध्यक्ष मनोज दमकल ने किया

[08/01, 19:38] +91 94158 76351: रोटरी क्लब गंगा द्वारा के विभिन्न स्थानों पर 1000 कंबल बांटने का लक्ष्य*

मीरजापुर रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा 15 दिवसीय कंबल का वितरण एवं अलाव जलवाने का क्रम लगातार रविवार को भी जारी रहा, पिछले शनिवार से खिचड़ी बाबा मंदिर मे जरूरतमंदों को खिचड़ी खिला कर एवं जलेबी खिलाकर सभी व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया गया, कंबल का वितरण दशासुमेध घाट तक जिन्हे भी आवश्यकता थी उन्हें प्रदान किया गया, तत्पश्चात लगातार पुनः खिचड़ी बाबा आश्रम पर कंबल का वितरण किया गया, रविवार को इस कड़ाके ठंड मे प्रातः मातृ शिशु मंदिर स्कूल नई बस्ती गुरुकुल के सभी बनवासी बच्चों को कंबल प्रदान किए गए एवं बच्चों को बिस्किट वगैरह भी क्लब की ओर से प्रदान किए गए, तत्पश्चात प्राथमिक जूनियर स्कूल नई बस्ती, कटेसर डोमरी के प्रांगण में गांव के सभी जरूरतमंदों को 200 कंबल वितरित किए गए, समय की आवश्यकता के अनुसार यह क्रम आगे भी लगातार 15 जनवरी तक चलता रहेगा।*रोटरी गंगा के चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने उक्त अवसर पर बताया कि रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य समाज सेवा करना है , उसी उद्देश्य के तहत बनारस में कड़ाके की ठंड को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, एवं शहर के जरूरतमंद जगहों पर आश्रम में अनाथालय में स्कूल में गांव में कंबल का वितरण किया जा रहा है, यह कंबल का वितरण कार्यक्रम लगातार आगामी 15 जनवरी तक जारी रहेगा।*कंबल वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल क्लब ट्रेनर अनिल चंद जैन सचिव सुजीत केसरी विनोद अग्रवाल, विंदेश्वरी प्रसाद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।*
उक्त जानकारी दीपक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष ने दिए

[08/01, 19:38] +91 94158 76351: केंद्रीय मंत्री ने जनसंवाद के दौरान जनपदवासियों की समस्याओं का किया निस्तारण।

सांसद ने कहा- किसानों की सिंचाई से सम्बंधित समस्या दूर करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करेंगी

मीरजापुर, 8 जनवरी रविवार को जनपद की सांसद अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।इस मौके पर जमीन संबंधित प्रार्थना पत्र, शिकायती प्रार्थना पत्र, एवं बिजली समाधान के संबंध में प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया। इस दौरान किसानों एवं एक दर्जन गांवों के प्रधानों ने केंद्रीय मंत्री को मिर्जापुर नहर प्रखंड और खजूरी राइट खजूरी नहर मरम्मत के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर अपील की कि लोअर खजूरी बांध का पानी तथा लोअर राइट खजुरी नहर का पानी खजूरी नदी में बह जाता है, ऐसी स्थिति में आसपास के गांवों के किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। किसानों ने अनुरोध किया कि यदि बांध से लगभग 2.5 किलोमीटर तक नहर में पाइप बिछा दिया जाए तो पानी नुकसान नहीं होगा एवं किसानों की फसल को सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर किसानों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। श्रीमती पटेल ने आए हुए सभी किसानों व फरियादियों की समस्या सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन दिन, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायण पटेल, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ एस पी पटेल,आईटी मंच प्रदेश महासचिव दुर्गेश पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच कीर्ति केसरी, व्यापार मंच जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, राधेश्याम पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, उमाशंकर सोनी, नमिता केसरवानी, अर्चना अग्रहरि, पिंकी सिंह, पूनम सिंह, अर्चना स्वर्णकार, डॉ श्याम कुशवाहा, नसीम कुरैशी, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, एडवोकेट शिव प्रसाद पटेल, कपिल कुमार, हर्षित पटेल, पिंटू अग्रहरि, आमिर खान, चंद्रेश ओझा उर्फ राहुल, कृष्ण कुमार बिंद प्रशांत शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Taza Khabar