मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर07फरवरी24*कम्पोजिट रानीकर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया स्पर्श कुष्ठ रोग जागरुकता अभियान*
भारत सरकार के राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 30जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा मनाते हैं आज इसके अन्तर्गत कम्पोजिट स्कूल लालडिग्गी मीरजापुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी संजीव कुमार सिंह ने कुष्ठ रोग के लक्षण कारण दवा एवं भ्रान्तिया के बारे में जानकारी दी कहा कि यह रोग एक जीवाणु से फैलता है सर्वप्रथम शरीर के त्वचा पर हल्के लाल या तांबे रंग का दाग धब्बा जो सुन्न हो जिसमें खुजली न हो ऐसा लक्षण किसी को हो तुरंत अस्पताल में दिखाएं यह रोग छुआछूत अनुवांशिक पूर्व जन्म का पाप या अभिशाप नहीं है इसकी दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त मिलती है विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सभी को शपथ दिलवा कर सभी का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में ए0आर0पी0 वीरभानु सिंह पुनीत सिंह नागेन्द्र दूबे राजीव पाण्डेय शिक्षक जैनेन्द्र सिंह मंजुला सिंह सुमन अभिवावक छात्र छात्राएं दाईं उपस्थित थीं

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….