August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर07अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से मिर्जापुर की खास खबरे

मिर्जापुर07अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से मिर्जापुर की खास खबरे

मिर्जापुर07अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से मिर्जापुर की खास खबरे

[07/10, 20:24] +91 94158 76351: पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो से पैंतीस व्यक्तियो का चालान किया गया

मीरजापुर शुक्रवार को पुलिस द्वारा जनपद में कानून व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्रो से 35 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमे कोतवाली शहर मे एक कोतवाली विन्ध्याचल मे छः कोतवाली देहात मे छः एंव थाना कछवां मे तीन थाना पड़री मे दो थाना राजगढ़ मे ग्यारह थाना हलिया मे पांच व थाना अहरौरा मे एक व्यक्ति का चालान किया गया

[07/10, 20:24] +91 94158 76351: जनपद में वर्षा ऋतु की समाप्ति के उपरांत संक्रामक रोग के बचाव हेतु जन समुदाय में जनजागरूकता एवं विशेष सफाई अभियान तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग कराने का निर्देश

मीरजापुर 07 अक्टूबर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में वर्षा ऋतु की समाप्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव, एवं झाड़िया प्रचुर मात्रा में हो जाती है, जिसके कारण जलजनित संक्रामक रोगों जैसे मलेरिया, टाइफाइड, ज्वर एवं डेंगू का प्रकोप ज्यादा होने की संभावना बढ़ जाती है । ऐसे मे वर्तमान समय में खास तौर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू रोग का प्रकोप ज्यादा है। जिसमे उक्त के रोकथाम के लिए जन समुदाय में जनजागरूकता एवं विशेष सफाई अभियान तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग कराया जाना अति आवश्यक है। उक्त कार्य को सकुशल कराने एवं प्रत्येक दिन वाट्सऐप के माध्यम से कराये गये कार्यो की फोटोग्राफ हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस को निर्देशित किया है कि सतत फागिंग एवं छिड़काव के कार्य के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को संयुक्त रूप से रणनीति बनाते हुए जनपद के 809 ग्राम पंचायतों के 1874 राजस्व ग्रामों में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से सफाई कर्मियों के द्वारा ग्राम पंचायतों के समस्त राजस्व ग्रामों, मजरों, मुहल्लों, शासकीय भवनों एवं विद्यालयों पर सघन सफाई अभियान तथा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा डेंगू से बचाव हेतु जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है

[07/10, 20:24] +91 94158 76351: आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की 138 वीं जयंती पर संगोष्ठी नौ को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री व विशिष्ट अतिथि एमएलसी विनीत सिंह होंगे

मिर्जापुर । हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की 138 वीं जयंती पर रविवार 9 अक्टूबर को दिन में दो बजे से नगर के रमईपट्टी स्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल स्मारक शिक्षण संस्थान विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र होंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि होंगे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र,एमएलसी श्याम नारायण सिंह, एवं पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाँ शरद कुमार मिश्र करेंगे। इस अवसर पर सर्वश्री डॉ अनुज प्रताप सिंह,वृजदेव पांडेय,भोलानाथ कुशवाहा व आनंद अमित प्रमुख वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे। संचालन अरविंद अवस्थी करेंगे। यह जानकारी विद्यालय के प्रबंधक राकेश चंद्र शुक्ल ने दी है।

[07/10, 20:24] +91 94158 76351: अपना दल एस की प्रार्थनिमकता चौबीस घंटे कार्य करे कार्यकर्ता – आशीष पटेल

मिर्जापुर। शुक्रवार को पथरहिया स्थित (रेलवे स्टेशन दक्षिणी गेट) के सामने अपनादल एस के पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आहूत हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने किया उक्त मासिक बैठक के मुख्य अतिथि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल उपस्थित रहें। तथा संचालन युवा मंच के जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने की। बैठक को शुरू करने से पहले मुख्य अतिथि द्वारा भारत के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। एव बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने मुख्य अतिथि का तालियों की गड़गड़ाहट के जयकारे से जोरदार स्वागत किया गया। मंत्री पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपना दल एस पार्टी में आप सभी को समाज के लिए काम करने का एक सुनहरा अवसर मिला है। पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता हीं पार्टी की रीढ़ है। 2024 की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को 24 घंटे काम करने के लिए दिया मंत्र। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का आरंभ किया है। उस योजना के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान सहकार योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वामित्व योजना, नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना, रोजगार प्रोत्साहन योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना इसमें तमाम प्रकार की योजनाएं हैं। मंंत्री ने कहा कि आप सभी समाज के लिए उन सभी लोगों से मिलिए जो निम्न वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग तथा मध्यम वर्गीय है व उन व्यक्तियों की जरूरतों, को आवश्यकताओं को ध्यान मे रखकर उन सभी महत्वपूर्ण सरकारी योजना के बारे में बताएं तथा उन्हें लाभ दिलाएं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का संसदीय क्षेत्र उस क्षेत्र के आप सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण एक जिम्मेदार सिपाही हैं। आप लोग हमेशा याद रखें अपना दल एस पार्टी में आप लोगों का मान सम्मान एवं हक की लड़ाई लड़ता है। इसी कड़ी में पार्टी में उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा बैठक में आए हुए विभिन्न स्थानों से पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। व सम्मान की कड़ी में राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर सिंह पटेल, कार्यवाहक राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल, प्रदेश सचिव किसान मंच देवी प्रसाद पाल, प्रदेश सचिव किसान मंच वंश बहादुर पटेल, प्रदेश महासचिव चिकित्सा मंच डॉक्टर आरके पटेल, प्रदेश सचिव रामसमुझ सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच गोवर्धन सिंह पटेल, नित्यानंद सिंह, मुन्नार सिंह पटेल, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर पटेल, अनसूचित मंच प्रदेश सचिव ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, रामबली सिंह पटेल कीर्ति केसरी, विजय शंकर केसरी, अजय केसरी, नमिता केसरवानी, पिंकी सिंह, अर्चना अग्रहरि, पूनम सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ प्रशांत सिंह, जिलाध्यक्ष किसान मंच सालिक सिंह पटेल,सत्य प्रकाश सिंह, राधेश्याम पटेल, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह पटेल,राजेश मौर्य, अवधेश पाल, राम लखन पटेल, विनोद कुमार पटेल, मुकेश कुमार पटेल, संतोष विश्वकर्मा, डॉक्टर ह्रदय कुमार पटेल, दिनेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार कनौजिया, सुनील कुमार पटेल, गुलाब बहादुर पटेल,अमित सिंह पटेल, दयाशंकर मिश्रा, सुरेश पटेल, सुनील सिंह प्रधान, राजकुमार पटेल,वीरेंद्र सिंह पटेल प्रधान, आलोक कुमार पांडे, सुखराज पटेल, रामजी वर्मा, ओम प्रकाश पटेल,अभिषेक सिंह, गौरव पटेल, गोरखनाथ पटेल, रंग बहादुर पटेल, रविंद्र पटेल, रतन जायसवाल, शिव कुमार मौर्या, अनिल कुमार मौर्या, सूरज कुमार, चंद्रेश कुमार बिंद, महेश अग्रहरी, विनोद कुमार बिंद, हरिशंकर सिंह पटेल, जितेंद्र यादव, मुनीब पटेल, हौसला सिंह पटेल, श्याम सुंदर पटेल, तोलन धरकार, शैलेश सिंह, डॉ रणजीत सिंह पटेल, जय शंकर पटेल, सनी मौर्य, सुरेश पाल, शिव लखन प्रधान, अनिल सिंह पटेल, राजेश्वरी प्रसाद सिंह, अजय कुमार खरवार, विद्या नाथ पांडे, अंगद बियार, सोमारु बियार, भानु प्रताप बिंद, डॉ कुमार सिंह, आकाश सिंह पटेल, आनंद कुमार तिवारी, नरेश चंद यादव, मोहित कुमार, अमूल्य सिंह पटेल, विकास कुमार सोनकर, रामविलास बिंद, सद्दाम कुर्बान, कुणाल पटेल, डॉ श्याम कुशवाहा, विशंभर पांडे, श्याम कुमार दुबे, हरिजन भारती, अशोक पटेल, संजय सिंह, डॉक्टर सूरज प्रजापति, इंद्रजीत सिंह पटेल, डॉक्टर शिवपूजन सिंह, रघुनाथ, वरुण सिंह उर्फ वरुण पटेल, संदीप पटेल, मोहम्मद तौसीफ आजम, ओम प्रकाश पांडे सुजीत कुमार पटेल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साह बढ़ाया गया। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ने दी।

[07/10, 20:24] +91 94158 76351: पुजा पंडाल मे आग से झुलसने वालो के कांग्रेसियो ने हालचाल लिए

मीरजापुर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने वृहस्पतिवार को वाराणसी के ट्रामा सेन्टर व बीएचयू मे भर्ती औराई पूजा पंडाल के झूलसे मरीजो से मिलकर स्वस्थ से सम्बन्धित जानकारी ली एवं डाक्टरो से भी भेटकर बेहतर इलाज़ की निवेदक किया पीड़ित जन के परिजनों के लिए प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय के द्वारा खाना-पानी व फल की व्यवस्था प्रदिन किये जाने की पीडित के परिजनो ने सराहना की। ज्ञात हो जब प्रान्तीय अध्यक्ष अजय राय को पता चला कि अग्नि काण्ड के झूलसे मरीज ट्रामा सेंटर व बीएचयू मे आये हैं।तब वह तत्काल ट्रामा सेंटर व बीएचयू पहुचे और पीडित के परिजन से मरीजो के बारे मे जानकारी ली।इस दौरान एक महिला ने कहा कि यहां पर बङी दुर्व्यवस्था है हम लोग भूखे हैं कोई पूछने वाला नहीं है ।तब अध्यक्ष जी ने फौरन खाने की व्यवस्था कराई जो सुबह दोपहर और शाम तीनो समय काग्रेस के तरफ से पीड़ित के परिजनों को प्रति दिन दिया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर के समय भोजन वितरित करते पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ,देवेन्द्र सिंह,चंचल शर्मा, भदोही के काशी नाथ,प्रेम बिहारी उपाध्याय,मुशीर इकबाल,संजीव दूबे शोभनाथ शुक्ला,तथा वाराणसी के काग्रेस नेता किशन यादव,रोहित दूबे, नबीन आदि साथीगण उपस्थित रहे