मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर05फरवरी24*विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट का पांचवा वार्षिक उत्सव स्थापना दिवस मनाया गया*
4 फरवरी 2024 रविवार को सायं काल विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट का पांचवा वार्षिक उत्सव स्थापना दिवस कृष्णा हॉस्पिटल हाल मिशन कंपाउंड में मनाया गया बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल , विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धीरज भाई सहित सभी संरक्षकगण ने सामुहिक रूप से माँ विंध्यवासिनी के चित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उसके बाद अनन्या कसेरा और मौली कसेरा ने गणेश वंदना में नृत्य किया ।
मुख्यातिथि अपर जिलाधिकारी का स्वागत संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी और सचिव अभिषेक साहू ने माल्यापर्ण , अंगवस्त्रम एवं आयोध्या के श्रीबालकराम जी के चित्र भेंट करके किया । ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मंच का संचालन करते हुए आशुतोष ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए संस्था के पांच वर्ष से हो रहे सेवा कार्य का वीडियो क्लिप के माध्यम से सबके समक्ष प्रस्तुत किया । मुख्यातिथि ने अपने उध्बोधन में कहा कि विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के ज्यादातर आयोजन में मैं सम्मलित हुआ हूँ इनका उद्देश्य सभी से अलग है क्योंकि यहां वह कार्य किया जाता है जो इस मानवसमाज को बेहद जरूरत है । एक तो रक्तदान जिसके माध्यम से मरीजो की जान भी बचती है साथ मे रक्तदान करने वालो का स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है और सबसे बड़ी बात की यहाँ सभी युवा है जो देश के उज्ज्वल भविष्य को निखारने में अहम भूमिका निभाते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी देते हुए भारत को विश्व गुरु बना रहे है । सरंक्षक सन्तोष गोयल ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मैं इन पावन काम करने वाली संस्था का सरंक्षक हूं मुझे भी इन रक्तवीर युवाओं के साथ सेवा देने का पुण्य प्राप्त होता है , सरक्षक दिवाकर मिश्र ने कहा कि जबसे इस संस्था का निर्माण हुआ है मैं देख रहा हूं एक से एक अनमोल मोती कृष्णानन्द के द्वारा जुड़ते जा रहे है और यह वह मोती है जिसको पिरोने के बाद जीवनदायिनी माला के रूप में सभी रक्तवीर युवा सदैव अग्रसर रहते है । सरक्षक डॉ मृदुला जायसवाल ने कहा कि हम तो सौभाग्यशाली है कि आज यह आयोजन हमारे हॉस्पिटल परिसर में हो रहा यहां आए सभी रक्तवीर है जो हमेशा अपने रक्तदान से लोगो की जान बचाने का संकल्प ले रखा है इनके सकारात्मक ऊर्जा से यह परिसर पूरी तरह शुद्ध हो रहा । संस्था में जुड़के हम सबको अलग उत्साह मिलने लगा है । संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि आज हम अपनी कार्यसमिति टीम का विस्तार करते हुए 10 साथियो का प्रमोशन कर रहे है जो हर आयोजन को सफल अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाते है उनके नाम – हिमांशु कसेरा , शिवम वर्मा शिवा , विनय ऊमर , अमन कुमार सेठ ,अक्षत गुप्ता ,कीरत सिंह डंग ,आदित्य बरनवाल ,हर्षित वर्मा ,शशांक गुप्ता ,मोहित कसेरा है और आगे बताया संस्था का अगला वार्षिक उत्सव और रक्तवीर सम्मान समारोह अगले सत्र 2025 में वृहद स्तर से किया जाएगा हम प्रयास करेंगे की तब तक अपनी संस्था में और अधिक रक्तदाता को जोड़ें । कार्यक्रम के अंत मे पांचवा स्थापना दिवस पर केक काटा गया और संस्था के सचिव अभिषेक साहू ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी से आग्रह भी किया कि आप निरन्तर अपनी ऊर्जा अपना साथ अपना मार्गदर्शन विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट को ऐसे ही देते रहे ताकि हम अपने उद्देश्य हर घर ब्लड डोनर के मुहिम को आगे बढ़ाते रहे । कार्यक्रम में आये रॉबिन हुड आर्मी , रोटरी क्लब विंध्याचल , लायन्स क्लब सहित अन्य संस्था के उपस्थित पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की।घोषणा की ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित – संस्था के सरक्षक डॉ सी. बी. जायसवाल , डॉ जे के जायसवाल , कामिनी पाण्डे , सीताराम कसेरा , प्रवी कसेरा सहित कोषाध्यक्ष सौरभ् सिंह , सहसचिव दीपक गुप्ता , कार्य. सदस्य निशान्त गुप्ता संस्था के प्रमुख सहयोगी विभुन गुप्ता व सभाषद वर्षा वर्मा , कसेरा समाज ट्रस्ट के प्रबंधक हरिशंकर कसेरा , डॉ उमेश श्रीवास्तव , ग्रीन गुरु अनिल सिंह , डॉ आनन्द सिंह , शिवकुमार शुक्ल , प्रभा पाण्डे , पूनम कसेरा , श्रीकिशन कसेरा ,अनिल त्रिपाठी , स्वरूप गुप्ता ,बसंत कुमार गुप्ता ,ब्लड बैंक PRO रामकुमार गुप्ता , श्रीकिशन कसेरा , गीतांजलि जायसवाल सहित सैकड़ो सदस्यगण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ04जूलाई25*पूर्व सांसद धनंजय सिंह डबल मर्डर के आरोप से हुए बरी
अयोध्या04जूलाई25*विद्यालय परिवार ने बच्चो पर की पुष्प वर्षा। चंदन तिलक लगाकर बच्चों ने शुरू की शिक्षा की शुरुआत।
मेरठ04जुलाई25*हेड कांस्टेबल,DM कार्यालय के कर्मचारी के बेटे निकले लुटेरे