July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर04अक्टूबर*रंगारंग रामलीला मंचन में पहुंचे मंझवा विधानसभा विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद*

मिर्जापुर04अक्टूबर*रंगारंग रामलीला मंचन में पहुंचे मंझवा विधानसभा विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद*

मिर्जापुर04अक्टूबर*रंगारंग रामलीला मंचन में पहुंचे मंझवा विधानसभा विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद*

*रंगारंग राघवेंद्र रामलीला समिति पड़री के दुर्गा पूजा में पहुंचे मंझवा विधानसभा के विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद*

 

*मेघनाथ एवं हनुमान जी का संवाद दिखाया गया रामलीला में उमड़ी भीड़ प्रशासन का पूरा सहयोग*

 

*शबरी के जूठे बेर खाकर श्री राम ने दिया समरसता का संदेश*

 

*रंगारंग राघवेंद्र रामलीला समिति पड़री का संचालन करते हुए दस्तक टाइम्स के ब्यूरो चीफ जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष रामलीला के संयोजक अजय कुमार ओझा*

*राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिए मिर्जापुर जनपद से जिला संवाददाता अनिश कुमार ओझा कि खास रिपोर्ट*

 

*पड़री मिर्जापुर*
पड़री में रंगारंग राघवेंद्र रामलीला समिति पड़री में चल रही रामलीला अठारहवीं दिन सोमवार को मंचन के दौरान सीता के तलाश में जा रहे श्रीराम व लक्ष्मण जब सबरी के द्वार पर पहुंचते है तो सबरी खुशी से फूली नहीं समाती। इस खुशी में इनकी मनुहार के लिए बेर खाने को देती है। जिससे राम तो खा लेते है, लेकिन लक्ष्मण बेर को गिरा देते है। इसी दौरान सबरी कहती है कि भगवान में भक्ति तो करती हूृं, लेकिन भक्ति कैसे की जाती है यह मुझे मालूम नही। तब श्रीराम कहते है कि पहली भक्ति संतों की सत्संग है। दूसरी भक्ति कथा को ध्यान से सुने। तीसरी भक्ति गुरुओं के चरणों की सेवा मन लगाकर करें। चौथी भक्ति मेरे गुणों का कपट त्यागकर गान करें। पांचवीं भक्ति भगवान में पक्का विश्वास कर मंत्रों का उच्चारण करे। छठी भक्ति इन्द्री का दमन कर बुद्धि को मार सज्जनों के बताए धर्म रूपी मार्ग पर चले। सातवीं भक्ति जो कुछ मिले उसे में संतोष करें। पराए धन की लालसा सपने में भी ना सोचें। आठवीं भक्ति में संतों को मुझ से बढ़कर देखे व नौवीं भक्ति सब छलों से रहित सरल स्वभाव से रहे। न दुख माने न सुख माने। इन नौ भक्ति में से कोई भी एक भक्ति को पूर्ण रूप से करता है तो वह मुझे सबसे अति प्रिय है। लीला के दौरान श्री हनुमान का प्रकट होना और सुग्रीव बाली दोनों भाइयों में द्वंद्व युद्ध आकर्षण का केंद्र रहा है मंझवा बिधान सभा के बिधायक डॉ बिनोद कुमार बिंद ने दुर्गा पुजा में आरती में मौजूद रहे मंच पर मिर्जापुर जनपद के प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष रामदेव सरोज रामलीला के अध्यक्ष पड़री के पुर्व प्रधान पंचदेव शिहं प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पहाड़ी व्यास जी बिंद रामलीला के डायरेक्टर बंशीधर सिंह घायल दस्तक टाइम चौनल दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ रामलीला के संयोजक अजय कुमार ओझा भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर पप्पू झल्लू ओझा रामलीला के आदि लोग उपस्थित रहें

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.