मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 8अक्टूबर24 *एफ0एस0डी0ए0 ने छापामार कार्यवाही कर जाॅच हेतु नमूना संग्रह किया*
नवरात्रि एवं आगामी पर्वो पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के आदेश संख्या-एफ0एस0डी0ए0(मु0)/खाद्य/अभि0नि0/2024/5502 दिनांक 30.09.2024 एवं जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 08.10.2024 को कुट्टू का आटा, सिंघाडे का आटा, सूखे मेवे, मूंगफली दाना, साबूदाना, रामदाना व अन्य फलाहार की मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलो का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत है-
क्र0 सं0 खाद्य पदार्थ स्थान
1 सरसो तेल में0-धीरज किराना स्टोर, संकट मोचन, मीरजापुर।
2 सिंघाडा आटा में0-संकट मोचन सेल्स, संकट मोचन, मीरजापुर।
3 कुट्टू साबुत में0-धीरज किराना स्टोर, संकट मोचन, मीरजापुर।
4 पेठा में0-संकट मोचन सेल्स, संकट मोचन, मीरजापुर।
5 सिंघाडा आटा में0-श्वेता इण्टर प्राइजेज, रमईपट्टी, मीरजापुर।
6 साबुदाना में0-रूपेश किराना, संकट मोचन, मीरजापुर।
इस प्रकार उपरोक्त प्रतिष्ठानो से कुल 06 नमूने संग्रहीत कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया है जिसकी प्रयोगशाला से जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही संचालित की जाएगी। श्रद्धालुओ को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार छापे एवं निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि प्रतिष्ठान के सामने दर्शनीय स्थान पर लाईसेंस की प्रति चिपका कर रखे। साथ ही साथ ही क्रय विक्रय अभिलेख/बिल वाउचर आदि आवश्य रखे। किसी भी दशा में म्गचपतल/पुराना/सड़ागला खाद्य पदार्थ की बिक्री न करें। अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य)-II डा0 मंजुला सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, रविशेखर कुशवाहा, भईया लाल प्रजापति, सन्दीप श्रीवास्तव, विवेक कुमार मौर्य एवं ओंकार नाथ यादव, उपस्थित रहें।
More Stories
कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*
कौशाम्बी10दिसम्बर24*बीच बचाव करने गए युवक की लाठी लगने से हुई मौत,कई घायल*
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।