December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 7अक्टूबर 24 *खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापे एवं निरीक्षण की कार्यवाही*

मिर्जापुर: 7अक्टूबर 24 *खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापे एवं निरीक्षण की कार्यवाही*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 7अक्टूबर 24 *खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापे एवं निरीक्षण की कार्यवाही*

 

नवरात्रि एवं आगामी पर्वो पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के आदेश संख्या-एफ0एस0डी0ए0(मु0)/खाद्य/अभि0नि0/2024/5502 दिनांक 30.09.2024 एवं जिलाधिकारी महोदया मीरजापुर के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 07.10.2024 को कुट्टू का आटा, सिंघाडे का आटा, सूखे मेवे, मुंगफली दाना, साबूदाना, रामदाना व अन्य फलाहार की मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलो का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत है-
क्र0 सं0 खाद्य पदार्थ स्थान
1 मूंगफली दाना, अमरावती चैराहा, विन्ध्याचल
2 छेना मिठाई, पड़री बाजार
3 सरसों तेल, पड़री
4 मसालेदार नमकीन, भरपुरा बाजार
5 सूजी, पड़री
6 बेसन, गुरसण्डी
इस प्रकार उपरोक्त प्रतिष्ठानो से कुल 6 नमूने संग्रहीत कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया है जिसकी प्रयोगशाला से जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही संचालित की जाएगी। श्रद्धालुओ को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार छापे एवं निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि प्रतिष्ठान के सामने दर्शनीय स्थान पर लाईसेंस की प्रति चिपका कर रखे। साथ ही साथ ही क्रय विक्रय अभिलेख/बिल वाउचर आदि आवश्य रखे। किसी भी दशा में म्गचपतल/पुराना/सड़ागला खाद्य पदार्थ की बिक्री न करें। अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य)-II डा0 मंजुला सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, रविशेखर कुशवाहा, भईया लाल प्रजापति, सन्दीप श्रीवास्तव, विवेक कुमार मौर्य एवं ओंकार नाथ यादव, उपस्थित रहें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.