मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 4अगस्त 25 *विकराल बाढ़ को देखते हुए किसानों का केसीसी ऋण व लोन माफ करने की मांग*
मिर्जापुर में विकराल बाढ़ को देखते हुए किसानों का केसीसी ऋण व लोन माफ करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
मिर्जापुर में किसानों के समस्त सरकारी बकाया को किया जाए माफ, मनोज कुमार सोनकर एडवोकेट जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ मिर्जापुर आप
आज आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर एडवोकेट एवं जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता रमाशंकर साहू ने मिर्जापुर के समस्त किसानों के केसीसी ऋण एवं लोन को माफ करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी मिर्जापुर अखिलेश पांडे को सौंप कर जिलाधिकारी मिर्जापुर से बाढ़ को देखते हुए मिर्जापुर के समस्त किसानों के बकाए को माफ करने की मांग किया तथा वर्तमान समय में मिर्जापुर जनपद बाढ़ से ग्रस्त है किसानों को फसलों का बहुत नुकसान हो गया तथा इस फसल नुकसान से किसानों को राहत देने के लिए किसानों को नुकसान फसल का मुआवजा तत्काल देने की मांग किया गया ज्ञापन देते समय आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ मनोज कुमार सोनकर ने कहा कि मिर्जापुर का चुनार अहरौरा मड़िहान सदर मझवा
क्षेत्र वर्तमान में भीषण बाढ़ से जूझ रहा है किसान का पूरा का पूरा फसल बाढ़ से बर्बाद हो गया है किसानों को तत्काल केसीसी ऋण और लोन माफ करने तथा किसानों के फसल का पूरा मुआवजा देकर राहत पहुंचने का कार्य सरकार को करना चाहिए ज्ञापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता रमाशंकर साहू ने कहा कि वर्तमान समय में मिर्जापुर जनपद में भीषण बाढ़ का प्रकोप है किसान यूरिया के लिए भी परेशान है और जिन किसानों ने खेती करके अपने फसल के लिए कार्य किया था बाढ़ ने उनके फसलों को नष्ट कर दिया है सरकार को किसानों को फसल नुकसानी के दृष्टिगत तत्काल मुआवजा देना चाहिए आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के किसानों के साथ है यदि सरकार ने किसानों को राहत नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी बृहत आंदोलन करेगी।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की