मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 27 फरवरी 25 *अंतिम दिवस नामित 229 पुरुष अभ्यर्थी मे 207 उपस्थित हुए*
*उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023* की *शारीरिक दक्षता परीक्षण(PET)* जो दिनांक-10-02-2025 से दिनांक-27-02-2025 तक होना प्रस्तावित है! वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर मे आज दिनांक 27 फ़रवरी 2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर की उपस्थिति एवं परीक्षा बोर्ड मे नामित एडिसनल एस0पी0 ओ0पी0सिंह, सीओ अमर बहादुर, डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी एस0आई0एम0, श्रीपाल निषाद एवं सम्मानित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में आज 1)अंतिम दिवस नामित 229 पुरुषअभ्यर्थी मे 207 उपस्थित हुए उपस्थित अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गईं जिसमे 111पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 96 अभ्यर्थी असफल रहें ! आज अंतिम दिवस का आयोजन सकुशल सम्पन हुआ!
उपरोक्त कार्यक्रम मे वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम,सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी/जवान उपस्थित रहें! यह जानकारी मु0आ0 विनय कुमार शाखा 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी!
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*