मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 26 सितंबर 25 *हैहयवंशी कसेरा युवा संघ के नए अध्यक्ष और मंत्रिमंडल का हुआ शपथ ग्रहण समारोह*
मिर्जापुर*आज हैहयवंशी कसेरा युवा संघ के नए अध्यक्ष के साथ उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हुआ । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कसेरा समाज के प्रतिष्ठित डॉक्टर अनुराग कसेरा मौजूद रहें ।
कसेरा युवा संघ के इतिहास में समाज के सर्वसम्मति से प्रथम महिला अध्यक्ष के रूप में जाह्नवी कसेरा को हैहयवंशी कसेरा युवा संघ का अध्यक्ष चुना गया है, जिनका कार्यकाल 2025 से 2027 तक रहेगा । अध्यक्ष बनते ही उन्होंने अपने पहले मुख्य पद महामंत्री पद के दायित्व हेतु आदित्य हैहयवंशी (गोलू), कोषाध्यक्ष सुशील कसेरा (ज्ञान), को शपथ ग्रहण कराया । इन्हीं के साथ ही कुल 51 सदस्यों के साथ नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें प्रमुख रूप से 30% की भागीदारी समाज की महिलाओं की रही ।
नए अध्यक्ष के शपथ ग्रहण से पहले पूर्व अध्यक्ष शिवांशु सिंह को उनके पूरी मंत्रिमंडल को सम्मान पूर्वक उनके कार्यकाल के लिए बधाई दिया गया ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष जाह्नवी ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान पांच कुंवारी कन्याओं का विवाह कराने ,सरकारी योजनाओं का लाभ, मध्यप्रदेश के महेश्वर में स्थित राजराजेश्वर जी के मंदिर का पुनरुद्धार करने एवं ऐसी अनेकों सराहनीय कार्य करने का शपथ लिया साथ ही स्वजातिय बंधुओं से आने वाले आगामी कार्यक्रम मानवती बाई जी की जयंती, सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज जी की शोभायात्रा एवं अनेक सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर उपस्थिति होने का अपील किया।
उक्त कार्यक्रम में संरक्षक महेश वर्मा , सुरेश चंद्र कसेरा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी मोनू, ज्ञानेश्वर कसेरा, सभासद वर्षा वर्मा, सपना कसेरा, ज्योति कसेरा, प्रेमलता कसेरा, श्रीकिशन कसेरा, बाला जी, नितेश वर्मा, मैकू, अभिनय कसेरा के साथ समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हो कर नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित किया ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।