मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर : 23 सितम्बर 24 *भागवत कथा का आयोजन*
मिर्जापुर के लोहन्दी कलां के श्रीमाली कॉलोनी में भागवत कथा का अयोजन किया गया। यह अयोजन 17 सितम्बर 2024 से 23 सितम्बर 2024 तक दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक प्रतिदिन चला। पंडित सच्चिदानंद जी के सानिध्य में बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई। इसके अयोजन के बारे मे संजीव माली ने बताया कि यह अयोजन अपने पूर्वजों की प्रेरणा से किया गया।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण