मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 22नवम्बर 24 *अवैध पैथोलॉजी सेन्टर और अस्पतालों में छापेमारी से मचा हड़कम्प*
*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यवाही*
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ व जिला अधिकारी, मीरजापुर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम परिसर में संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की जाँच हेतु निर्देशित किया गया है। आम जनमानस को उचित मूल्य एवं गुणवत्तापूर्ण औषधि प्राप्त कराने के क्रम में कुमार सौमित्र, औषधि निरीक्षक, जनपद- मीरजापुर द्वारा आज दिनांक 22.11.2024 को मीरजापुर शहर क्षेत्र में संचालित हर्ष मैटरनिटी नर्सिंग होम, जी. डी. मेमोरियल, आइवा हास्पिटल व साक्षी क्लीनिक में संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों की गुणवत्ता की जाँच हेतु 06 औषधियों के नमूने जाचँ हेतु लिये गये। जनपद में स्थापित समस्त प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम परिसर में संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया जाता है कि DPCO के प्रावधानो व NPPA द्वारा निर्धारित खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर औषधियों का विक्रय पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही निर्देशित किया जाता है कि अस्पताल परिसर के अन्दर संचालित मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाएं अस्पताल के आस-पास के मेडिकल स्टोरों में भीं उपलब्ध रहें जिससे आमजनमानस को सुविधा रहे।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।