January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 2 सितम्बर 2024 *भोगांव श्मशान घाट के ठेके के विरोध में भूख हड़ताल के संबंध में*

मिर्जापुर: 2 सितम्बर 2024 *भोगांव श्मशान घाट के ठेके के विरोध में भूख हड़ताल के संबंध में*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 2 सितम्बर 2024 *भोगांव श्मशान घाट के ठेके के विरोध में भूख हड़ताल के संबंध में*

भोगांव ग्राम सभा के डोम-धैकार समाज तथा अन्य दूसरे समाज के लोग मिलकर अपनी परंपरा, रोजी-रोटी और हक-अधिकारों के लिए भूख हड़ताल कर रहें हैं। जैसा कि जिला पंचायत मीरजापुर द्वारा मनमानी तरीके से श्मशान घाट का ठेका दे दिया गया है, जैसा कि हिंदू धर्म में और देश के इतिहास में यह पहली बार हैं।जो काम हम सभी हजारों सालों से करते आये हैं, हमारे काम को छिन कर कमाई कर रहीं हैं।जो पैसा हम सभी कर के रूप में शवदाह करने आएं लोगों से लेकर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करतें थे वह अब ठेकेदार द्वारा प्रत्येक शव से एक हजार की पर्ची काटकरै वसूला जा रहा है। अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी आवाज को उठाकर हमारी लड़ाई को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें।

Taza Khabar