मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 2 सितम्बर 2024 *भोगांव श्मशान घाट के ठेके के विरोध में भूख हड़ताल के संबंध में*
भोगांव ग्राम सभा के डोम-धैकार समाज तथा अन्य दूसरे समाज के लोग मिलकर अपनी परंपरा, रोजी-रोटी और हक-अधिकारों के लिए भूख हड़ताल कर रहें हैं। जैसा कि जिला पंचायत मीरजापुर द्वारा मनमानी तरीके से श्मशान घाट का ठेका दे दिया गया है, जैसा कि हिंदू धर्म में और देश के इतिहास में यह पहली बार हैं।जो काम हम सभी हजारों सालों से करते आये हैं, हमारे काम को छिन कर कमाई कर रहीं हैं।जो पैसा हम सभी कर के रूप में शवदाह करने आएं लोगों से लेकर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करतें थे वह अब ठेकेदार द्वारा प्रत्येक शव से एक हजार की पर्ची काटकरै वसूला जा रहा है। अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी आवाज को उठाकर हमारी लड़ाई को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*