मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
मिर्जापुर*महीने के तीसरे शनिवार को जिले के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इसी क्रम में सदर तहसील में एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला की अध्यक्षता में एवं एसपी सीटी नीतेश सिंह द्वारा पुलिस से संबंधित मामले की सुनवाई की गई, इसी के साथ उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, सीओ सदर अमर बहादुर, तहसीलदार तरुण कुमार सिंह ने भी जनसुनवाई की। आज कुल 122 प्रार्थना पत्र आए मौके पर 15 का त्वरित निस्तारण किया गया बाकी के लिए संबंधित अधिकारी/विभाग को निर्देशित किया गया। इस दौरान बीडीओ छानबे, पंडरी, कोन, सिटी, एसडीओ विद्युत, नायाब तहसीलदार सी पी सागर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सभी एडीओ पंचायत, सभी एडीओ एजी, ईओ नगर पालिका, ईओ कछवा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रोहतास06मई25*जिले में होमगार्ड के 559 पदों पर होगी नियुक्ति !आवेदन की संख्या 36 हज़ार से पार
भागलपुर06मई25*मृतक विनय गुप्ता के परिजनों से मिले राजद प्रतिनिधि मंडल -चक्रपाणि
भागलपुर06मई25*अरहम ट्रस्ट ने भागलपुर के 252 वे स्थापना दिवस पर डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन को सम्मानित किया,