मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर 18 अगस्त 24*मझवां विधानसभा उप चुनाव के लिए संगठनात्मक बैठक*
आज दिनांक 18.08.2024 को मझवां विधानसभा उप चुनाव हेतु मझवां विधानसभा के कछवां मंडल एवं सीटी उत्तरी मंडल में संगठनात्मक एवं जनप्रतिनिधि की बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि / मुख्य वक्ता के रूप में उ0प्र0 सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी ने किया । मुख्य अतिथि ने जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ मझवां विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत भाजपा की संगठनात्मक बैठक में देवतुल्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में सदैव ये मजबूती रहनी चाहिए कि टिकट चाहे जिसे मिले, कमल का फूल जरूर खिलेगा । टिकट के लिए बहुत सारे आवेदक होते हैं लेकिन हमारा लक्ष्य केवल कमल खिलाना है । हम सभी कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य ही संदेश जन – जन तक पहुंचाना है 2027 में 2017 फिर से दोहराना है । हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के लोगों ने आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया, लेकिन आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ता आने वाले उप चुनाव में केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन – जन पहुँचाने का काम करेंगे । आगे उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं और कार्यकर्ता ही केशव हैं । इसी क्रम में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल जी ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि विधानसभा में मंडल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ स्तर तक की संरचना मुख्य अतिथि को विस्तार से बताया । कार्यक्रम को अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उ0प्र0 सरकार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रतिष्ठा परक चुनाव है, इसे किसी भी हाल में जीतना है । आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट एवं माप मंत्री, उ0प्र0 सरकार ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एनडीए कार्यकर्ताओं ने पटकनी देने का कार्य किया था । आने वाले उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को 50,000 से अधिक वोटों से जिताने का कार्य करेंगे । रामकेश निषाद जी जल शक्ति विभाग राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार, भूपेश चौबे विधायक, राबर्ट्सगंज ने संबोधित किया । अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मझवां विधानसभा का प्रभारी बनकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आये हैं । आगामी उप चुनाव में कार्यकर्ता जी – जान से लगकर ऐतिहासिक मतों से जिताने का काम करेंगे । भाजपा जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने कार्यक्रम में आये हुए मंचासीन अतिथियों एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम संयोजक प्रणेश प्रताप सिंह रहे ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक घोरावल अनिल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, इन्द्र बहादुर पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, ओम प्रकाश केशरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, विधानसभा प्रभारी हौसिला पाठक, विधानसभा संयोजक शिव शरण राय, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, प्रेम सिंह गर्ग, मनोज जायसवाल, उत्तर कुमार मौर्य, अनिल सिंह, मंडल प्रभारी विपुल सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, शिव कुमार राय, राजेश कुमार, बृजेश कुमार दूबे, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, राजन केशरी, राजेश सोनकर, प्रमोद कुमार पाण्डेय, सुजीत सिंह, 05 मंडलों प्रवासी, सतेश राय, संजय सिंह, तरुण राय, शशांक चौबे, मनीष बिन्द, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, प्रवासी के साथ ग्राम प्रधान के साथ अन्य अपेक्षित क्षेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया सह प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह ने दिया ।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें