July 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 18जुलाई 25 *विभिन्न समस्याओं को लेकर जनहित मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन*

मिर्जापुर: 18जुलाई 25 *विभिन्न समस्याओं को लेकर जनहित मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मिर्जापुर: 18जुलाई 25 *विभिन्न समस्याओं को लेकर जनहित मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन*

जनहित मोर्चा के नेताओं ने कहा कि निम्न समस्याओं के समाधान के लिए कई बार पत्रक दिया गया लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जनहित मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आप से मिलकर यह पत्र दिया जा रहा है। आशा एवं विश्वास है कि निम्न समस्याओं का समाधान जल्द होगा ।
प्रमुख माँगें :-
1. प्रदेश में दो तरह की व्यवस्था क्यों चल रहा है। हमें भी दिल्ली की तरह बिजली फ्री, वहाँ के विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन देने की व्यवस्था हो । मीरजापुर की सड़कों की हालत बद से बत्तर हो गयी है। गलियों और कूचों में लोगों का चलना दूभर हो गया है। सड़के बनती है एक माह भी नहीं चलती कि टूट जाती है ऐसा क्यों?
बिजली की मनमानी कटौती पर रोक लगाया जाये। टूटे-फूटे जर्जर खम्भे बदले जाये और सड़कों पर लगे ट्रान्सफार्मर उचित लगाया जाये जिससे रास्ते जाम न हो ।
सरकार द्वारा सड़कें, नालियाँ आदि जब बनता है तो शिलापट्ट पर लागत लिखा जाय और कब तक चलेगा यह भी अंकित हो ।
सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को तोड़कर के समाप्त किया जा रहा है तथा प्राइवेट शिक्षा का महत्व बढ़ाया जा रहा है, इसे रोका जाये ।
जिला, नगर और प्रदेश में छुट्टा पशुओं तथा बन्दर के भरमार से किसान, मजदूर सभी लोग परेशान हैं इसे दूर करने की व्यवस्था की जाये।
नगर और जिले में जाम की समस्या से जनता को निजात दिलायें तथा पटरियों पर सरकारी जमीन से कब्जा हटायें।
विन्ध्याचल में जो भी अवैध काम हो रहा है जैसे- नशा आदि का सामान अंकुश लगायें। बिकना, होटलों में अवैधानिक कार्य, सरकारी कर्मचारियों पर अत्याचार आदि पर
शहर व नगर में बहुत से हैण्डपम्प खराब पड़े हुए हैं उसे बनाया जाये । विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन जो लोगों को नहीं मिल पाया है उसे दिया जाये तथा नये लोगों को भी शामिल किया जाये ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.