मिर्जापुर 14 जुलाई 24 : बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर 14 जुलाई 24*उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रांसटेटिव की मिर्जापुर यूनिट का वार्षिक अधिवेशन संपन्न*
आज दिनांक 14 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रांसटेटिव की मिर्जापुर यूनिट का वार्षिक अधिवेशन सुरभि गेस्ट हाउस सिविल लाइन रोड नियर पांडेयपुर चौराहा पर हुआ है, अधिवेशन में ही पदाधिकारियों का चुनाव भी हुआ,जिसमें निर्विरोध चुनाव स्टेट आब्जर्वर आशुतोष त्रिपाठी और राजेश रावत की निगरानी मैं सम्पन हुआ है ,इसमें अध्यक्ष पद के लिए अभिनव श्रीवास्तव को चुना गया है और उपाध्यक्ष पद के लिए केशव गुप्ता को और सचिव पोस्ट पर हसन अंसारी को और सहसचिव पर अंकुश चौरसिया को चुना गया। साथ ही ट्रेजरर के रूप में संजय यादव को चुना गया है कार्यकारिणी समिति में धीरज गुप्ता , अभिनव सेठ , प्रिंस कुमार,चंदन शर्मा , मुकेश प्रजापति और आयुष को चुना गया है।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें