मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 10नवम्बर 24 *वैश्य समाज के द्वारा किया गया स्वागत*
वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के द्वारा *गुरू नानक जी के जयंती* के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन भ्रमण में वितरण किया गया प्रसाद
आज लालडिग्गी में पलविंदर सिंह डंग के आवास पर गुरू नानक जी के जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तन यात्रा में वैश्य समाज उत्तर प्रदेश मीरजापुर नगर मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ने सभी को गुरु नानक जयंती की बधाई दी एवं इस आयोजन के लिए वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का सफल आयोजन नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी, नगर महामंत्री प्रिंस केशरी , हिमांशु अग्रहरी , अतुल गुप्ता , शुभम अग्रहरी एवं नगर के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में वैश्य समाज उत्तर प्रदेश मीरजापुर के जिलाध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल, जिला महामंत्री प्रतिक अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष राजेश केशरी, जिला उपाध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला उपस्थित रहे।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता