मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 1अप्रैल 25 *रानी कर्णावती स्कूल में “स्कूल चलो अभियान” का शुभारंभ*
मिर्जापुर*मुख्यमंत्री के सम्बोधन के बाद पी एम श्री कंपोजिट विद्यालयसे स्कूल चलो अभियान का किया गया शुभारंभ
आज नगर के लालडिग्गी स्थित रानी कर्णावती स्कूल में “स्कूल चलो अभियान”का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा, जिसमें उन्होंने प्रदेश के हर बच्चे को शिक्षित करने और विद्यालय तक पहुँचाने के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पुस्तकों एवं शैक्षिक सामग्री का वितरण भी किया, जिससे उनकी शिक्षा को और आसान बनाया जाय और वे नये उत्साह के साथ अध्ययन कर सकें। यह अभियान शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने का एक सशक्त प्रयास है। इस पहल का साक्षी बनना गर्व की बात रही। उक्त कार्य क्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली विधायक गण रमाशंकर पटेल, रत्नाकर मिश्र , सुचिष्मिता मौर्य , रिंकी कोल मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने स्कूल चलो अभियान पर प्रकाश डाला ।बेसिक शिक्षाधिकारी अनिलकुमार बर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से एबीएसए मुकेश कुमार, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ,डीसी निर्माण अजय श्रीवास्तव , रविन्द्र मिश्रा,इमरान रचना पाठक ,नीतू यादव, सत्यमवदा सिंह,कुलदीप शुक्ला दयानन्द मिश्रा,वीरभानु ,मंजुला प्रशांत,पुनीत,जैनेंद्र, धीरेन्द्र,सुमनसिंह , विभगवती उपस्थिति रहे।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*