मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 1अगस्त 25 *चेतावनी बिंदु को छूने को बेताब मां गंगा*
मिर्जापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेशानुसार एडीएम FR अजय कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम सदर गुलाब चंद्र कर रहे है चिल्ह क्षेत्र के गंगा नदी बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण एडीएम अजय कुमार सिंह द्वारा भी बढ़ते जल स्तर की हो रही है मॉनिटरिंग ।
गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर के दृष्टिकोण से बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया । सभी बाढ़ चौकियों पर तहसीलदार, वीडियो, नायब तहसीलदार, एड़ियों पंचायत, एड़ियों एजी स्वास्थ्य विभाग फॉरेस्ट पंचायत सचिव विद्युत पंचायती राज बेसिक शिक्षा विभाग को रहने को दिए गए हैं निर्देश । लगातार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है यदि इसी प्रकार से जल स्तर बढ़ता रहा तो आज सायं 5:00 बजे तक चेतावनी लेवल पर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*