August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्ज़ापुर28अगस्त24* पुलिस उप महानिरीक्षक, अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने कि मांग किया*

मिर्ज़ापुर28अगस्त24* पुलिस उप महानिरीक्षक, अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने कि मांग किया*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्ज़ापुर28अगस्त24* पुलिस उप महानिरीक्षक, अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने कि मांग किया*

मीरजापुर। मड़िहान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर द्वारा पत्रकार पर हमला किए जाने व हमले का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी सीएमओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा कार्यवाही न किए जाने के विरोध में दर्जनों पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय ओझा , विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के नेतृत्व में पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व एडीएम वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन सौंपकर मड़िहान थानाध्यक्ष व डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अपने कार्यालय में मौजूद एसपी मीरजापुर को मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके पूर्व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपकर डाक्टर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर निलंबित करने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने कहां कि डाक्टर को भगवान का दुसरा रुप माना जाता है वहीं डाक्टर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खुलेआम हमला करता है और उसका साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी थानाध्यक्ष मड़िहान द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है बल्कि पीड़ित पत्रकार को बुलाकर डाक्टर से समझौते का दबाव बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर डाक्टर व थानाध्यक्ष मड़िहान के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो संगठन को मजबूरन धरना प्रदर्शन व जरूरत पड़ी तो आमरण-अनशन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ आडियो वायरल होने पर लेखपाल को निलम्बित कर दिया जाता है तो वहीं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खुलेआम जानलेवा हमला करने की घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही दबाने का प्रयास किया जा रहा है तो आम आदमी की हालत क्या होगी। इस मौके पर नितिन अवस्थी, रघुवर मौर्या, राममूर्ति पांडेय, अवनीश उपाध्याय,पवन तिवारी,अभय तिवारी, सुभाष मिश्रा, विभुति सिंह, अरूण पाण्डेय, बसंत मिश्रा, सुभाष मिश्रा, सर्वेश दुबे, अंकित चौरसिया, महेंद्र सिंह,विपांशु द्विवेदी, सतेन्द्र विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, राजकुमार सिंह पटेल आदि मौजूद थे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन तिवारी, संजय दुबे, अश्विनी उपाध्याय, विकास तिवारी, पप्पू गिरीं, सतेन्द्र मिश्रा,मंगला द्विवेदी आदि ने भी घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Taza Khabar

मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं लखनऊ : 14 अगस्त, 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस हम सभी को स्वाधीनता सेनानियों के सपनों के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण करने के संकल्प के साथ जोड़ता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अमृत काल में ‘पंचप्रण’ के माध्यम से देशवासियों से विकसित भारत, गुलामी के हर एक अंश से मुक्ति, अपनी विरासत के प्रति गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्यों के पालन का आह्वान किया है। विकसित भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम सब प्रधानमंत्री जी के ‘पंचप्रण‘ के संकल्प को अंगीकार करते हुए कार्य करें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान सहित सभी वर्गां के कल्याण हेतु कृतसंकल्पित है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमन्दों को प्राप्त हो रहा है। ——–