मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर16अगस्त24*मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए की गई छापेमारी*
*एफ०एस०डी०ए० ने छापामार कार्यवाही कर जाँच हेतु नमूना सग्रह किया*
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या- एफ०एस०डी०ए० / रक्षा बंधन अभि0 / 2024-25 / 4428 दिनांक 09.08.2024 के आदेश व जिलाधिकारी महोदया के आदेश के अनुपालन में आगामी रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर जनपद मीरजापुर में दिनांक 14.08.2024 से 19.08.2024 तक सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ के विकय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर बुंदी के लड्डू, खोया दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाइयाँ एवं अन्य खाद्य पदार्थ आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) – II डा0 मंजुला सिंह, के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत आज दिनांक 16.08.2024 को जनपद मीरजापुर से कुल ग्यारह (11) नमूना संग्रहित किये गये।
1. शालीगराम पाल, कछवां तिराहा, मीरजापुर से एक (1) बेसन का लड्डू का नमूना लिया गया। 2. अखिलेश कुमार, कछवां तिराहा, मीरजापुर से एक (1) छेना मिठाई का नमूना लिया गया ।
3. रामधनी पाल, कछवां तिराहा, मीरजापुर से दो (2) खोवा व छेना मिठाई का नमूना लिया गया। 4. जय प्रकाश पाल, कछवां तिराहा, मीरजापुर से दो (2) खोवा व छेना मिठाई का नमूना लिया गया।
5. राजेश कुमार, जिउती सण्डवा, मीरजापुर से एक (1) बेसन का नमूना लिया गया।
6. ज्वाला, सुन्दर का पुरा, सरैया मीरजापुर से एक (1) बर्फी का नमूना लिया गया।
7. जीत लाल, सरैया मीरजापुर से एक (1) लड्डू का नमूना लिया गया।
8. प्रदीप जायसवाल, पतारकला लालगंज मीरजापुर से एक (1) खोवा का नमूना लिया गया ।
9. श्यामधर लालगंज मीरजापुर से एक (1) पेड़ा का नमूना लिया गया ।
”
नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) – II डा0 मंजुला सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, विवेक कुमार मौर्य, संदीप श्रीवास्तव, भइयालाल प्रजापति, रविशेखर कुशवाहा और ओंकार नाथ यादव उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त (खाद्य) – II ने बताया कि आगामी पर्वो के अवसर पर मिलावटखोरी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जाँच एवं छापेमारी की जायेगी।

More Stories
लखनऊ 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोहपर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।