October 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्ज़ापुर:11 सितम्बर 24 *स्थगन आदेश के बाबजूद अडानी ग्रुप द्वारा किया जा रहा निर्माण*

मिर्ज़ापुर:11 सितम्बर 24 *स्थगन आदेश के बाबजूद अडानी ग्रुप द्वारा किया जा रहा निर्माण*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्ज़ापुर:11 सितम्बर 24 *स्थगन आदेश के बाबजूद अडानी ग्रुप द्वारा किया जा रहा निर्माण*

आज मिर्ज़ापुर जिला के ददरी खुर्द के ग्रामीण भारी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और कहा कि उनकी भूमि मौजा ददरी खुर्द, तप्पा 84, परगना
कंतित, तहसील सदर, मीरजापुर की भूमि को फर्जी ढंग से के डरा धमका करके जबरजस्ती सैकड़ों काश्तकारों की भूमि को वेलस्पन एनर्जी यू०पी० प्रा०लि० पंजीकृत कार्यालय वेलेस्पन हाउस, सातवी मंजिल, कमला सीटी, सेनापति वापत मार्ग, लोवर परेल, मुम्बई द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि कुक्कु टेक्कर पुत्र स्व0 अमरनाथ टेक्कर निवासी सी0 303 इन्द्रलोक लोखण्ड वाला, अंधेरी, पश्चिम मुम्बई 400053 वर्तमान पता ददरी खुर्द, तप्पा 84, परगना कंतित, तहसील सदर, मीरजापुर द्वारा इकरारनामा के स्थान पर बैनामा करा लिये थे। जिस बैनामा का मा० न्यायालय महोदय, मीरजापुर में बैनामा निरस्ती का वाद लम्बित है। तत्काल भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा उक्त काश्तकारों की भूमि पर हो रहा निर्माण एवं बाउण्ड्रीवाल को तत्काल रोका जावे।
यह कि उक्त मौजा ददरी खुर्द के हम काश्तकारों का मु0नं0 570 सन् 2021 विकाश बहादुर बनाम वेलस्पन एनर्जी, मु0नं0 571 सन् 2021 प्रकाश बहादुर बनाम वेलस्पन एनर्जी एवं मु0नं0 569 सन् 2021 सुषमा बनाम वेलस्पन एनर्जी मंसुखी बनाम विचाराधीन है। जो वर्तमान में अडानी ग्रुप का बैनर लगाकर उक्त काश्तकारों की भूमि पर जबरजस्ती कब्जा करके नवनिर्माण एवं बाउण्ड्रीवाल किया जा रहा है। तत्काल निर्माण कार्य रोका जाना जनहित एवं न्यायहित में उचित एवं समचीन है। विकास कार्य व नव निर्माण कार्य को रोकने के लिये आदेश जारी किया गया है। तत्काल विकास कार्य व नव निर्माण कार्य रोका जावे ।
यह कि हम प्रार्थीगण/काश्तकार भारत सरकार व मा० राष्ट्रपति व मा० मुख्यमंत्री महोदय, उ०प्र० सरकार, लखनऊ व मा० राज्यपाल महोदय, उ०प्र० शासन, लखनऊ से उपरोक्त बिन्दुवार को दृष्टिगत रखते हुये हम काश्तकारों की भूमि को फर्जी ढंग से फ्राड व जालसाज व कूटरचित रचना करके एकरारनामा के स्थान पर बैनामा कराने वाले कम्पनी व कम्पनी मालिक कुक्कु टेक्कर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाते हुये वर्तमान समय में अडानी ग्रुप द्वारा मा० न्यायालय इत्यादि द्वारा विकास कार्य व नवनिर्माण कार्य, स्थगन आदेश जारी करने के बावजूद हो रहे निर्माण कार्य को रोका जावे, साथ ही साथ दवा वितरण के नाम पर सादे कागजात व सादे स्टैम्प पर हस्ताक्षर कराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करवाये जाने की कृपा करें। हम प्रार्थीगण कई प्रार्थना पत्र दे चुके परन्तु कोई कार्यवाही नही की गयी। यदि तत्काल दो दिन के अन्दर हम काश्तकारों की उक्त मौजा ददरी खुर्द की भूमि पर अडानी ग्रुप द्वारा हो रहे विकास कार्य व नव निर्माण, बाउण्ड्रीवाल को नही रोका गया तो हम प्रार्थीगण/ काश्तकार अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.