मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर 20 जुलाई 24*गुरु पुर्णिमा पर बच्चों का होगा बौद्धिक टीकाकरण*
मिर्जापुर। गुरु-पूर्णिमा के अवसर पर नगर के गैबीघाट स्थित श्री बाल हनुमान मंदिर में 21 जुलाई को सायं 6 बजे से 10 वर्ष तक के बच्चों में गुरुत्व-शक्ति के लिए ‘बौद्धिक टीकाकरण’ का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मन्दिर के पुजारी रामानुज महाराज ने दी है। इस अवसर पर सुंदर कांड का पाठ सायं 6 बजे से किया जायेगा। रात्रि 8 बजे से उनका टीकाकरण, रक्षा सूत्र आबद्धीकरण एवं प्रसाद- वितरण किया जायेगा।
महाराज ने बताया कि टीकाकरण महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. ऊषा कनक पाठक, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के शिक्षक अरविंद अवस्थी एवं आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था त्रिवेणी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडेय के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के संबन्ध में संयोजक सलिल पांडेय ने बताया कि बच्चे निर्मल होते हैं। उन्हें सुयोग्य बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*