महोबा4अक्टूबर25*विद्यालय में प्रधानाध्यापक का स्कूल में न आने पर बच्चों का भविष्य बर्बाद*
महोबा से देवेन्द्र नायक की रिपोर्ट यूपीआजतक
चरखारी ( महोबा)* चरखारी के अन्तर्गत ग्राम उजनेड़ी मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य जयराम कुशवाहा ( ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि) है जो कि जब से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बने है तब से विद्यालय में प्रधानाचार्य का स्कूल आना बिल्कुल बन्द कर दिया महीने में जब कभी आते भी है तो मोबाइल फोन पर पूरे दिन ठेकेदारी की बात होती है ये सी सी क्यों नहीं डली ये पुलिया क्यों नहीं बनी इस प्रकार से बच्चों का भविष्य पूर्ण तरीके से बर्बाद हो रहा है और न ही कभी बच्चों के लिए मिड्डे मील बनाया जाता पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दो अध्यापक कार्यरत हैं और दो तीन बच्चे भी कभी आ जाते हैं क्यों कि बच्चों को जानकारी नहीं रहती कि हमारे प्रधानाचार्य जी को कब स्कूल आना है बच्चों का पूर्ण तरीके से भविष्य खराब हो रहा है जब कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक से पूछा गया कि आपके प्रधानाचार्य क्यो स्कूल नही आ रहे तो उन्होंने बताया कि वो आनलाइन छुट्टी पर है उनसे पूछा कि अधिकतर महीने भर 95 प्रतिशत आनलाइन छुट्टी पर रहते हैं प्रधानाचार्य, उन्होंने बताया कि जब प्रधानाचार्य आये तो उन्ही से पूछना कि मिड्डे मील क्यो नही बनाया जाता और ज्यादा तर छुट्टी पर क्यो रहते हैं

More Stories
नई दिल्ली 21 जनवरी 26*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज का राशिफल। ..
इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश 21 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर। ..
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार