February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा28दिसम्बर24*Reel का खुमार पत्नी पर सवार, पति ने रोका तो ट्रेन के आगे कूद गई, मौत।।

महोबा28दिसम्बर24*Reel का खुमार पत्नी पर सवार, पति ने रोका तो ट्रेन के आगे कूद गई, मौत।।

महोबा28दिसम्बर24*Reel का खुमार पत्नी पर सवार, पति ने रोका तो ट्रेन के आगे कूद गई, मौत।।

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक एक नवविवाहिता की मौत का कारण बन गया. पति के मना करने पर नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. उसका शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला. घटना के बाद परिवार और इलाके में शोक का माहौल है.

लाड़पुर गांव के रहने वाले शफीक ने सात महीने पहले 20 वर्षीय जुलैखा से शादी की थी. शादी के बाद दोनों महोबा के जुखा इलाके में किराए के मकान में रहते थे. शफीक अंडे का ठेला लगाकर घर चलाता था. शादी के बाद से ही जुलैखा को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था, लेकिन यह शौक उनकी जिंदगी में कलह का कारण बन गया.

रील बनाने पर होता था विवाद

शफीक के अनुसार, जुलैखा अपना अधिकतर समय इंस्टाग्राम पर रील बनाने में ही बिताती थी. वह अक्सर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाती थी, जिससे वो हमेशा नाराज रहता था. बीती रात जब शफीक ठेला लगाकर घर लौटा तो जुलैखा खाना बनाने के बजाय रील बना रही थी. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई.

देर रात घर से निकली और जान दे दी

रात में बहस के बाद दोनों सोने चले गए. लेकिन देर रात जुलैखा घर से निकल गई. शफीक ने जब उसे घर में नहीं पाया, तो उसकी तलाश शुरू की. सुबह पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद खोजबीन के दौरान जुलैखा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. शफीक ने पुलिस को बताया कि रील बनाने से मना करने पर जुलैखा ने यह कदम उठाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस कर रही जांच

महोबा के शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रील बनाने का शौक और पति-पत्नी के बीच के विवाद ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं. इस घटना ने लोगों को सोशल मीडिया के अंधाधुंध इस्तेमाल के गंभीर परिणामों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.