November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा26अगस्त25*अधिक धनराशि भुगतान पर सहायक अभियंता और इंजीनियर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज

महोबा26अगस्त25*अधिक धनराशि भुगतान पर सहायक अभियंता और इंजीनियर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज

महोबा26अगस्त25*अधिक धनराशि भुगतान पर सहायक अभियंता और इंजीनियर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज
सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर 17साल बाद कार्यवाही

ठेकेदार ने हाई कोर्ट के आदेश पर ले लिया भुगतान
दोनों दोषी अधिकारियों सहायक अभियंता ने दर्ज कराया मामला

अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपी आज तक

महोबा। जिले के सिंचाई विभाग में 17साल पहले बांधो की सफाई मरम्मत के कार्य में ठेकेदार को अनुबंध से अधिक भुगतान कराने के मामले में 17साल बाद शासन ने दो अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। ठेकदार का भुगतान नहीं होने पर उसने हाई कोर्ट के निर्देश पर भुगतान ले लिए था। ब्याज सहित हुए भुगतान में अनुबंध से अधिक धनराशि भुगतान कराने के दोषियों के खिलाफ शासन स्तर पर जांच बाद सहायक अभियंता ने महोबा कोतवाली में तैनात रहे सहायक अभियंता और इंजीनियर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई है।
प्रदेश स्तर पर हमेशा चर्चित रहने वाले जिले के सिंचाई विभाग में अधिक धनराशि भुगतान के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ 17साल बाद कार्यवाही से फिर सिंचाई विभाग चर्चा में आ गया।
महोबा कोतवाली में कार्यवाही फर्ज कराने वाले नामित
सहायक अभियंता सिंचाई प्रखंड महोबा अजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2007-08 में 12वें वित्त की धनराशि से क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत के कार्य कराए गए थे। अधिशाषी अभियंता ने प्रदत्त खंडीय अभिलेखों के आधार पर इस योजना के तहत कबरई बांध की पिचिंग की किमी 1.045 से 2200 किमी तक मरम्मत के लिए नियमानुसार निविदा आमंत्रित कर रितुराज सिंह ठेकेदार निवासी समदनगर के साथ अनुबंध 12 अगस्त 2008 को किया था। अनुबंध की कुल धनराशि 29,38,500 थी। ठेकेदार को अनुबंध के विरुद्ध 20,57,074 का रनिंग भुगतान किया जा चुका है। माप पुस्तिका के पेज नं 61 पर इस ठेकेदार का 15,35,485 धनराशि का अंतिम बिल शेष दर्ज था। जो अनुबंध धनराशि से 6,54,059 अधिक है। माप पुस्तिका में दर्ज बिल अनुबंध धनराशि से 22 प्रतिशत अधिक है। जिसके भुगतान के लिए ठेकेदार ने रिट दायर की गई और उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने 10 फरवरी 2025 को इस संबंध में भुगतान के लिए आदेश पारित कर दिए थे। आदेश के अनुपालन में ठेकेदार रितुराज सिंह का कार्यालय ने अंतिम भुगतान के लिए देय सकल अवशेष धनराशि के अनुसार 15,35,485 एवं आंकलित ब्याज 6,27,757 यानि कुल धनराशि 22,08,242 का भुगतान खंडीय कार्यालय ने कर दिया। इस प्रकरण में कुल अनुबंधित धनराशि के सापेक्ष 13,26,816 का अधिक भुगतान खंडीय कार्यालय को करना पड़ा। सहायक अभियंता अजय कुमार ने शहर कोतवाली में कार्रवाई के लिए तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय ने बताया कि आरोपित तत्कालीन सहायक अभियंता रणजीत बहादुर सिंह व तत्कालीन जूनियर इंजीनियर, सम्प्रति सहायक अभियंता विवेक कुमार गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। महोबा कोतवाली प्रभारी मनीष पांडे ने बताया कि दो लोगों पर विभागीय अधिकारी ने एफ आई आर दर्ज कराई है। प्रकरण की जांच की जा रही हैं।
सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता मोतीलाल ने बताया 17साल पुराने मामले पर शासन स्तर से हुई जांच बाद कार्यवाही की गई है। सहायक अभियंता अजय कुमार की तहरीर पर प्रकरण दर्ज कराया गया है।

Taza Khabar