महोबा18फरवरी25*पैदल घर जा रहे दो लोगों की अज्ञात वाहन ने रौदा ,दोनो की मौत
तेरहवीं कार्यक्रम में पत्तल उठाने और सफाई कार्य करके घर जा रहे थे दोनों
फोटो,,,,, गमगीन पीड़ित परिवार और मृतकों की फाइल फोटो
महोबा से अजय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
खरेला।महोबा। रिवई खरेला के बीच मुख्य चरखारी मुस्करा मुख्य मार्ग पर रात्रि में पैदल खरेला जा रहे दो लोगों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल एम्बुलेश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में भर्ती कराया। डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया है।
थाना खरेला के काशीराम कालोनी के निवासी
.शंकर बसोर पुत्र बैजू उम्र 50वर्ष,कल्ला बसोर पुत्र स्वर्गीय रामनाथ बसोर उम्र
35 वर्ष शादी ब्याह आदि आयोजनों मे पत्तल उठाने सफाई का कार्य करके गुजारा चलाते थे। सोमवार को ग्राम रिवई में पटेरिया परिवार में तेरहवीं कार्यक्रम में दोनों लोग पत्तल उठाने गए थे।
कार्यक्रम में पत्तल उठाने का कार्य करने के बाद करीब 10बजे पैदल अपने घर खरेला की ओर जा रहे थे। खरेला चरखारी थाना सीमा के बीच किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी,जिस कारण दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा। रात्रि में शवों को सीएचसी चरखारी के शव गृह में रखवा कर मृतकों के घर पर सूचना दी गई ।परिवार के लोगों के आने के बाद सुबह मंगलवार को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु महोबा भेज दिया गया है। चौकी इंचार्ज एस आई अनूप कुमार पाण्डेय ने बताया सूचना पर सबसे पहले पहुंचे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई है। वाहन की तलाश की जा रही है।

More Stories
लखीमपुर खीरी 3दिसम्बर 25*जिले में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे, जिला प्रशासन मौन, बना चर्चा का विषय*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*🏵️दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत!*
लखनऊ 3दिसम्बर 25*✳️200 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा BJP का हाईटेक UP मुख्यालय..!*