February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा16जनवरी25*खन्ना को 3 विकेट से हरा कर परछा क्लब बना चैंपियन

महोबा16जनवरी25*खन्ना को 3 विकेट से हरा कर परछा क्लब बना चैंपियन

महोबा16जनवरी25*खन्ना को 3 विकेट से हरा कर परछा क्लब बना चैंपियन

महोबा से अजय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

महोबा*फाइनल में धर्मेंद्र बने मेन ऑफ द मैच , वीरेंद्र को सीरीज का पुरस्कार मिला

इलाके में स्टेडियम को डेढ़ करोड़ रुपए देने का अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक ने दिया आश्वासन

फोटो,,,,,, ,,,, विजेता , उप विजेता , और सीरीज का पुरस्कार ट्रॉफी देते अतिथि

जनपद के नगर खरेला में चल रही महामुनि श्रृंगी ऋषि क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में परछा टीम ने खन्ना को 3विकेट से हरा कर विजेता बन गई। मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम कप्तान आलोक को ट्राफी 15हजार रुपए और उपविजेता टीम के कप्तान को नकद 11हजार रुपए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। खेल कूद में युवा वर्ग की प्रतिभा निखार के लिए इलाके में स्टेडियम निर्माण के लिए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी ने एक करोड़ रुपए और ब्लाक प्रमुख चरखारी और ब्लाक प्रमुख कबरई ने 50लाख का बजट देने का आश्वासन दिया। कहा कि ग्रामीण इलाकों से निकलने वाली प्रतिभाएं ही देश और विदेश तक गांव का नाम रोशन करती हैं।

खरेला के के पी आई मैदान में चल रहीं सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच में खन्ना इलेवन और परछा क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी खन्ना की टीम ने 20ओवर में9विकेट खोकर 127 रन का स्कोर बनाया । नीरज ने 30 और आदर्श ने शानदार बल्लेबाजी कर 38रन और वीरेंद्र ने 27 रनों का योगदान दिया। । लक्ष्य का पीछा करने उतरी परछा की टीम के शुरुवाती विकेट साझेदारी ने शानदार बल्लेबाजी की और 24रन जोड़े । उसके बाद 3विकेट गिरने पर दबाव आ गया लेकिन कप्तान आलोक और यश ने पारी को आगे बढ़ाया । 8 विकेट गिरने पर अंतिम ओवर में 5रनों पर पहुंचा मुकाबला रोमांच में पहुंच गया। लेकिन परछा क्लब के श्री राम शानदार बल्लेबाजी करके 3 गेंद बाकी रहते मुकाबला 3विकेट से जीता दिया।
घातक करने वाले धर्मेंद्र को मेन ऑफ द मैच और खन्ना के वीरेंद्र को शानदार बल्लेबाजी के लिए मेन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अतिथि सेवा निवृत खंड विकास अधिकारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने दिया। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जेपी अनुरागी, ब्लाक प्रमुख कबरई राजू सिंह,ब्लाक प्रमुख चरखारी सीमा कुशवाहा ,मंडल अध्यक्ष रुद्र प्रकाश शुक्ला, भाजपा जिला मंत्री रोशन सिंह सुनील सेंगर ने विजेता उपविजेता टीम के साथ साथ दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया। अतिथियों ने इलाके की युवा प्रतिभा के निखर हेतु जल्दी ही एक सुविधा सुसज्जित स्टेडियम निर्माण कराने का आश्वासन दिया कहा जुड़े ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक जमीन की तलाश करवाई जाएगी। जरूरी बजट जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी और ब्लाक प्रमुख राजू सिंहऔर ब्लाक प्रमुख चरखारी सीमा कुशवाहा ने बजट उपलब्ध कराने का वादा भी किया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और ब्लाक प्रमुख कबरई राजू सिंह ने गांव से निकलने वाली प्रतिभा निखार को गांव में ही बेहतर खेलो के लिए सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने के लिए आसपास के गांव में जमीन तलाश कर जिला पंचायत के आर्थिक सहयोग से स्टेडियम बनवाने के लिए जरूरी पहल करने का भरोसा दिया।
प्रतियोगिता अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह अंपायर आशीष कुमार , छोटू सिंह और कमेंटेटर और रानू तिवारी रहे । स्कोरर कुलदीप सचान , शानू सिंह ,विक्रम सिंह शिवशंकर तिवारी, ईशान सिंह ,, आर्यन सचान सहित दर्शक बड़ी संख्या मे मौजूद रहे। कार्यक्रम सहयोगी समाजसेवी पुष्पेंद्र सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों और टीम खिलाड़ियों का आभार जताया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.