July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा12जून24*वन महोत्सव तहत जिले में होगा 66लाख पौधरोपण

महोबा12जून24*वन महोत्सव तहत जिले में होगा 66लाख पौधरोपण

महोबा12जून24*वन महोत्सव तहत जिले में होगा 66लाख पौधरोपण

वन विभाग ने अभियान की सफलता के लिए शुरू की तैयारी

फोटो,,,, पौधरोपण के लिए आवश्यक पौधरोपण के लिए तैयार नर्सरी का जायजा लेते डीएफओ
अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपी आजतक
महोबा । जिले में जुलाई माह में होने वाले वृहद वृक्षारोपण वन महोत्सव कार्यक्रम तहत 66लाख पौधरोपण किए जायेगे।इस अभियान की सफलता के लिए वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए विभाग ने पोधशालाऔ वृक्ष तैयार कर लिए हैं। जिले में इस बार 66 लाख पौध रोपण किए जाएंगे शासन के निर्देश पर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन की तिथि निर्धारित की गई है इसके तहत इसके तहत वन विभाग जैतपुर महोबा चरखारी एवं पनवाड़ी रेंज में 33 लाख वृक्ष रोपण करेगा विभाग नहीं जिले की 29 पौधशाला मैं 66 लाख वृक्ष तैयार कर लिए हैं। इसमें नीम पाखड शीशम सागौन बाबूल एवं फलदार आम कटहल नींबू करौंदा अमरूद समेत कई प्रजातियां शामिल है विभाग द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक 33 लाख वृक्ष रोपेक्ष करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके अलावा अन्य विभागों द्वारा 33 लाख वृक्ष रोपण किया जाएंगे अन्य विभागों को वृक्ष देने का कार्य वन विभाग को दिया गया है वन विभाग द्वारा वन विभाग की जमीन में वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खोदने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह बताते हैं कि वृक्षारोपण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है विभाग की तरफ से पौधारोपण के लिए वन विभाग की खाली पड़ी जमीन में गड्ढे तैयार हो गए हैं अन्य विभागों के लिए भी पौध तैयार कर लिए गए हैं ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानों को एवं सामाजिक संस्थाओं से भी वृक्षारोपित करने के लिए कह दिया गया है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.