महोबा11जून24*दो घरों से एक लाख की संपत्ति चोरी, तीसरे घर में गृहस्वामी के जगाने पर भागे चोर,सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया निरीक्षण
फोटो,,,,, घर में बिखरे पड़े बक्सा और अटैची
महोबा से अजय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
महोबा। ब्लाक चरखारी के थाना खरेला ग्राम पाठा में चोरों ने दो घरों में चोरी करके करीब एक लाख की संपत्ति नकदी समेत पार कर दी। तीसरे घर में चोरों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की आहट पा कर जगे गृहस्वामी के आने से पहले चोर फरार हो गए। दोनों पीड़ितों की सूचना बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
ग्राम पाठा में भवनिदिन अनुरागी के घर रात्रि में पीछे बने मकान से चढ़ कर घुस गए। परिजन अपने अपने कमरे में सोते रहे लेकिन चोर अटैची और बक्सा को खोलकर सोने चांदी के जेबरात और 10हजार नकदी सहित 80हजार की संपत्ति के गए।इसी रात्रि गांव के ही आशाराम श्री वास के घर चोर घुस गए। आभूषण और बर्तन समेत 40हजार से अधिक कीमत का सामान ले गए। बलराम सिंह के घर घुसने को दरवाजा की कुंडी काटी जिसकी आहट पा कर गृहस्वामी जाग गया। उसके बाहर निकलने और ललकारने पर चोर भाग निकले।
थाना पहुंचे भवनिदिन अनुरागी और आशाराम ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया है। थाना प्रभारी जी सी कनोजिया ने बताया सूचना पर मौके की जांच की गई है जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*