March 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा10जुलाई24*इंडियन बैक ने किया एटीएम का शुभारंभ,सहायक मंडलीय अधिकारी ने कराया शुभारंभ

महोबा10जुलाई24*इंडियन बैक ने किया एटीएम का शुभारंभ,सहायक मंडलीय अधिकारी ने कराया शुभारंभ

महोबा10जुलाई24*इंडियन बैक ने किया एटीएम का शुभारंभ,सहायक मंडलीय अधिकारी ने कराया शुभारंभ

फोटो,,,,, फीता काट कर शुभारंभ करते मंडलीय सहायक प्रबंधक और अन्य अधिकारी
अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपी आज तक
महोबा। इंडियन बैंक ने शहर वासियों की सुविधा के लिए बुधवार को नए एटीएम और लीड बैक कार्यालय का शुभारंभ किया। इंडियन बैंक मंडलीय सहायक प्रबंधक घनश्याम कुमार ने कहा ग्राहकों के लिए सुविधाओ के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। बैंकिंग सेवा से ग्राहकों की संतुष्टि और विश्वास कायम रखने का हमेशा प्रयास रहता है।
शहर के गांधी नगर बाई पास रोड पर स्थापित हुई इंडिया। बैंक की प्रमुख बैंक शाखा के पास बुधवार को एटीएम सुविधा शुरू हो गई।इसके साथ ही यही लीड बैंक अधिकारी कार्यालय स्थापित किया गया। अब इंडियन बैंक के ग्राहकों को धन निकासी कि परेशानी दूर होगी और किसी समस्या निदान को लीड बैंक अधिकारी कार्यालय से संपर्क करने में भाग दौड़ नही करना पड़ेगी। शाखा के पास मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक प्रबंधक घनश्याम कुमार ने लीड बैंक प्रबंधक सरोज कुमार और शाखा प्रबंधक सचिन नायक , बैंक अधिकार आरपी वर्मा आदि की मौजूदगी में फीता काट कर एटीएम केंद्र और लीड बैंक कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह अताउल्ला खान सहित कई ग्राकक और व्यापारी बंधु मौजूद थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.