महोबा05जनवरी25*प्रेम कहानी के चक्कर में छात्र की हत्या का खुलासा।
महोबा से अजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
एस ओ जी और पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क किनारे पानी के गड्ढे में मिला था उतराता शव
पुलिस ने आत्म हत्या बताकर मामले आर लगा दी थी एफ आर
पीड़ित ने हत्या की जताई थी आशंका
अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपी आजतक
फोटो,,,,,, मृतक छात्र उमेश कुमार वर्मा की फाइल फोटो
खरेला।महोबा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क किनारे गहरी खाई के पानी में उतराते मिले युवक की हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी को ढाई साल बाद सुलझाने में पुलिस कामयाब हो गई। प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या की वारदात कर शव को पानी में फेंककर आत्म हत्या का स्वरूप देने वाली घटना का खुलासा कर चार आरोपियों को एस ओ जी टीम और खरेला पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है।
थाना खरेला ग्राम परथनिया निवासी प्रभु दयाल अहिवार बी एल एड में पढ़ रहे 17साल, पुत्र की गुमशुदगी की सूचना 21मई 2022को दर्ज कराई थी। 23 मई को चरवाहों की सूचना पर निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क किनारे स्थित गड्ढे में भरे पानी में उमेश का शव अर्ध नग्न दशा में बरामद किया था। पोस्टमार्टम में शरीर पर चोट के निशान मिलने और पीड़ित माता पिता द्वारा एकलौते पुत्र की हत्या किए जाने के आरोप पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। मामले की
नजदीक जनपद हमीरपुर के गहरौली गांव के महाविद्यालय में बी ए की पढ़ाई कर रहे उमेश के मामले की लंबित जांच तत्वों के आधार एस ओ जी टीम और खरेला पुलिस ने आगे बढ़ाई तो मामला हत्या कर शव पानी में फेंककर आत्म हत्या बनाने का मामला सामने आया। मृतक और आरोपी संदिग्धों के मोबाइल डिटेल से मिली काल डिटेल में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया ।जिसमें छात्र उमेश की हत्या करने की पुष्टि पकड़े गए एक आरोपी ने की थी। जिसपर
तब पुलिस ने शामिल आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को 4 लोगों में अजनैश पुत्र हेमराज निवासी लवकुश नगर ,गजेंद्र पुत्र मानसिंह निवासी पहाड़ी डेरा ,रजनीश पुत्र अमरचंद निवासी कीडारी, प्रिंस पुत्र भूमानीदीन निवासी बल्लाये निवासी को बाइक के साथ मौदहा बांध के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी सत्यवेंद्र भदौरिया ने बताया कि विवेचना कुलपहाड़ सी ओ हर्षिता गंगवार कर रही थी । जिन्होंने जांच के नतीजे में प्रेम प्रसंग को लेकर घटना को अंजाम देने में चारों को संलिप्त पाया था।घटना के खुलासा में अहम भूमिका निभाकर एस ओ जी टीम प्रभारी शिवप्रताप सिंह की टीम और थाना एस आई अवनीश यादव और हमराह पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,