महोबा04फरवरी25*मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर अनिश्चितकालीन धरने को एडीएम ने कराया खत्म।
============≈=======
महोबा से सिटी रिपोर्टर सीता पाल की रिपोर्ट यूपीआजतक।
====================
महोबा* उत्तर प्रदेश के महोबा में जैतपुर विकासखंड के अकौना गांव में बीते 8 दिनों से मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर अनिश्चितकालीन धरने को एडीएम ने मौके पर पहुंच खत्म करा दिया है । किसानों की 3 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का भरोसा देते हुए जिला प्रशासनिक अधिकारी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है ।
जैतपुर विकासखंड के अकौना गांव में सरकारी मूंगफली खरीद केंद्र में हो रही अनियमितताओं को लेकर किसान संगठन बेहद नाराज हैं। यही वजह है कि वह करीब आठ दिनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे। जय जवान जय किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने खरीद केन्द्रों के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनकी तीन सूत्रीय मांगों को पूरी तरह से मान लिया गया है। साथ ही एडीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
*BYTE–रामप्रकाश अपर जिलाधिकारी महोबा*
======================
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,