महोबा04फरवरी25*अंतर प्रांतीय दो दिवसीय कबड्डी टूनामेंट का आयोजन।
महोबा से सीता पाल की खास खबर यूपीआजतक
महोबा * महोबा के रैपुरा के जय उग्रसेन बाबा मेला ग्राउंड में आयोजित अंतर प्रांतीय दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज हरिद्वार और हरियाणा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में हरिद्वार की टीम ने हरियाणा को 37-32 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
महोबा * महोबा में कबरई विकासखण्ड के रेपुरा कला गांव में हर बर्ष की भांति अंतर प्रांतीय कबड्डी मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी तकनीकी कुशलता और रणनीतिक दांवपेंच से दर्शकों को बांधे रखा। मैच के दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब स्कोर बराबरी पर आ गया, लेकिन हरिद्वार की टीम ने अपनी बेहतर रणनीति और टीम वर्क के बल पर बाजी मारी। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच मिल रहा है। पीएम मोदी का सपना है कि देश के गांव गांव से खेलों के माध्यम से नई-नई प्रतिभाएं निकलकर सामने आए । फाइनल मुकाबले में हरिद्वार की टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने