*महाराष्ट्र 27मई25*यात्रीगण कृपया ध्यान दें: मुंबई जानेवाला विमान अभी उड़ान नहीं भर पाएगा, क्योंकि इसमें पेट्रोल ही नहीं है!_*
अमरावतीः महाराष्ट्र के अमरावती एयरपोर्ट से मुंबई के लिए विमान उड़ने के लिए तैयार था. सोमवार शाम को 74 सीटर विमान में सवार सभी 74 यात्रियों ने एयरपोर्ट पर सभी औपचारिकताएं पूरी कीं और विमान में सवार हो गए. लेकिन, विमान उड़ नहीं रहा था. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या माजरा है, तभी पायलट अचानक कॉकपिट से बाहर आया और यात्रियों से माफी मांगते हुआ बताया कि विमान उड़ान नहीं भर पाएगा.
क्या कहा पायलट नेः इसके बाद पायलट ने विमान के उड़ान नहीं भर सकने की जो कारण बतायी उस पर यात्रियों को सहज ही विश्वास नहीं हो रहा था. दरअसल, पायलट ने बताया कि पेट्रोल टैंकर कीचड़ में फंस गया है और उसमें पेट्रोल नहीं है. पेट्रोल की कमी के कारण फ्लाइट रद्द होने से अमरावती एयरपोर्ट प्रशासन की फजीहत हुई. सोमवार शाम 4 बजे उड़ान भरने वाला विमान पेट्रोल की कमी के कारण एयरपोर्ट पर ही खड़ा है.
यात्रियों में गुस्साः फ्लाइट के उड़ान नहीं भरने पर यात्रियों में काफी गुस्सा था. यात्रियों का कहना था कि पेट्रोल नहीं है तो उड़ान सेवा क्यों शुरू की. यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. जिन लोगों को जरूरी काम से मुंबई पहुंचना था, वे काफी नाराज थे. एयरपोर्ट पर रात में ठहरने की व्यवस्था न होने से कई लोग घर लौट गए.
होटल में ठहरना पड़ाः दूर इलाके से आए लोगों को अमरावती में होटलों में रुकना पड़ा. सुबह 7 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंच गए, क्योंकि उन्हें बताया गया था कि सोमवार को रद्द हुई फ्लाइट मंगलवार सुबह उड़ान भरेगी. थोड़ी देर बाद उन्हें बताया गया कि अब फ्लाइट दोपहर 1 बजे और फिर बताया गया कि शाम 4 बजे उड़ान भरेगी. इस सब से यात्री काफी परेशान रहे.
कोई भी बात करने को तैयार नहींः जब अमरावती एयरपोर्ट पर यह सब अव्यवस्था चल रही थी तब एयरपोर्ट क्षेत्र में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया. एयरपोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी इस अव्यवस्था पर कुछ बोल नहीं रहे थे. वे यात्रियों पर नजर बनाये हुए थे. हंगामे की आशंको को लेकर यात्रियों को एक जगह जमा नहीं होने दे रहे थे. कुछ यात्रियों को इधर तो कुछ को उधर रखा गया था.
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।