महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा
विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आयोजित 10 देशों का 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल आज, 15 जनवरी 2025 को अपराह्न 2:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगे। इस दल के आवास की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित किया गया है।
आज शाम को दल महाकुंभ मेला क्षेत्र में भ्रमण करेगा। शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है, जिसमें दल के सदस्य प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव करेंगे। रात में टेंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है।
अंतर्राष्ट्रीय दल कल, 16 जनवरी 2025 को सुबह 8:00 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। इसके बाद नाश्ते के पश्चात 9:30 बजे दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा। भ्रमण कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे समाप्त होगा और दल एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा।
इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं।
More Stories
राजौरी01जुलाई25 में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू कश्मीर01जुलाई25 जम्मू में 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की करंट
जबलपुर01जुलाई25*यदि बच्चे माता-पिता की देखभाल नहीं कर रहे, तो ऐसे कर सकते हैं केस*