मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
एंकर*मथुरा वृंदावन रोड गायत्री तपोभूमि के सामने में एकमात्र विश्व का प्रसिद्ध मन्दिर व ट्रस्ट की स्थापना स्व. सेठ श्री मँगीलाल जी के द्वारा अपने पुत्र स्व. सेठ श्री नारायण दास जी की स्मृति में सन् 1888 में की गई।यह मन्दिर रामानुज तिंगल समप्रदाय से प्रेरित है। और यहाँ श्री गोपाल जी महाराज सात दरवाजों के भीतर विराजमान है। पूर्व में यह स्थल एक संस्कृत महाविद्यालय हुआ करता था। यहाँ संस्कृत व वेदों की शिक्षा दी जाती थी। इस महाविद्यालय से अनेक विद्वानों ने शिक्षा गृहण कर देश विदेशों में ख्याती प्राप्त की। प्राचीन मन्दिरों में यह एक अनूठा मन्दिर है। यहाँ श्री ठाकुर गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।नरेंद्र मोदी मिशन चलो गांव की और प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु तोमर ने सनातनियों को मंदिर के बारे में ज्ञात कराया एवं उषा सोलंकी वरिष्ठ एडवोकेट महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज एवं डॉ साध्वी कृष्ण प्रिया महाराज जी (दीदी)बाल रूप गोपाल जी के साथ मां यशोदा जी के दर्शन कर सौभाग्य प्राप्त किया।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें