मथुरा8अक्टूबर24*प्रधान श्रीमती शीला देवी ने गांव पंचायत मार्ट को आदर्श ग्राम पंचायत के रुप मे व्यवस्थित।
मथुरा से नौरंगी लाल की रिपोर्ट यूपीआजतक
यूपीआजतक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में ग्राम पंचायत मार्ट की प्रधान श्रीमती शीला देवी ने बताया कि, हमारी ग्राम पंचायत आइसो सर्टिफाइड है, जो कि जिला मुख्यालय से 25 किलो मीटर एवं विकासखंड से 100 मीटर की दूरी पर है, तथा राधा रानी मंदिर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है । मार्ट राजा की लगभग 12000 आबादी वाली ग्राम पंचायत कृषि एवं पशुपालन आजीविका पर निर्भर है। पंचायत का चयन गुड गवर्नेंस, स्वशासन पंचायत के रूप में हुआ। प्रधान बनते ही कोविड महामारी मुख्य चुनौती थी। 10 मिनट का ऑक्सीजन एवं एम्बुलेंस सहित ग्रामीण भारत आइसोलेशन केंद्र स्वामी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्ट राजा केंद्र पर ही देश की पहचान बना। ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व खेलकूद, विद्यालयों में शुद्ध पानी पीने हेतु आरो प्लांट लगाया गया तथा जगह-जगह आम जनमानस को पानी के पीने हेतु ग्राम पंचायत मार्ट राजा द्वारा प्याऊ लगवाये गए। ग्राम पंचायत मार्ट राजा से गीला व सूखा कूड़ा उठाने हेतु बहुत बड़ी समस्या थी लेकिन अब ग्राम पंचायत में आरसी सेंटर बना उसमें घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा सफाई कर्मियों द्वारा बाहर ले जाया गया। ग्राम पंचायत मार्ट राजा की अपनी हमारी पहचान बनाई।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।