मथुरा5अगस्त24*घरों में रहने वाले हों जाये सावधान।
सांप के काटे जाने से परिवार में मचा हड़कंप।
सावन के मौसम में पड़ने वाली वर्षा से धरती की तपन कर देती है जीवों को खुली हवा में निकलने को मजबुर।
जिसकी बह से बन जाता है कोई ना कोई उनका शिकार। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया थाना जैत कि रहने वाली विरमा पत्नि हरि सिंह सुबह अपने घर में काम कर रही थीं तभी अचानक एक काले सांप ने उन्हे काट लिया बुजुर्ग महिला को लगा की चुहे ने मुंह मारा होगा लेकिन महिला ने जब सांप को अपने पास से गुजरते देखा तो वह घबरा गयी परिवार वालों ने आनन फानन में बुजुर्ग महिला को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा से बुजुर्ग महिला को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां महिला का चिकित्सकों उपचार किया गया
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–