मथुरा5अक्टूबर24*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा लंबे समय से वांछित चल रहे वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा संवाददाता÷ बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंथुरा महोदय* के आदेशानुसार वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर* के निर्देशन में तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मथुरा* के निकट पर्यवेक्षण में तथा *थानाध्यक्ष थाना रिफाइनरी मथुरा* के कुशल नेतृत्व में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त हुकुम सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम धाना तेजा थाना रिफाइनरी मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 425/2017 धारा 138 एनआई एक्ट में आज दिनांक 05.010.2024 समय 12.50 बजे वारण्टी अभियुक्त को उसके मसकन से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा वारण्टी अभियुक्त का नाम व पता:-*
हुकुम सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम धाना तेजा थाना रिफाइनरी मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष ।
*वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय:-*
अभियुक्त का घर बहद थाना क्षेत्र रिफाइनरी मथुरा, दिनांक 05.10.2024 समय 12.50 बजे ।
*वारण्टी अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
मु0अ0स0 425/2017 धारा 138 एनआई एक्ट थाना रिफाइनरी मथुरा ।
*वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-*
1.थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
3.का0 1587 नीतेश मलिक थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
4.का0 1840 विशाल तोमर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
5.का 1021 अवनीश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*