मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र की रहने वाली वादिनी श्रीमती ममता द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त वाद विचाराधीन है, जिसमें न्यायालय द्वारा दिनांक 16.04.2025 को स्थगन आदेश पारित किया गया है। उक्त आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वाद विचाराधीन होने तक विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा एवं बंधक छेड़छाड़, निर्माण कार्य अथवा खुर्द-बुर्द करने विक्रय आदि के लिए रोका जाए किन्तु बड़े खेद के साथ अवगत कराना है कि विपक्षीगण श्यामसुन्दर पुत्र नत्थो राम मीना पत्नी श्यामसुन्दर महेश पुत्र श्यामसुन्दर राजो पत्नी ओमी जीतू पुत्र ओमी निवासीगण हाथी दरवाजा, गोवर्धन अजय पुत्र नामालूम निवासी – महमदपुर, थाना – गोवर्धन दबंग व भूमाफिया प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो कि न्यायालय के स्थगन आदेश की खुलेआम अवहेलना करते हुए विवादित भूमि पर नाजायज कब्जा कर रहे हैं। उक्त लोग निर्माण सामग्री इकठ्ठा कर रहे हैं एवं जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं आशंका है कि न्यायालय द्वारा नियत तिथि 07.07.2025 से पूर्व ही विपक्षीगण जबरन कब्जा कर लेंगे, जिससे प्रार्थि की अपूरणीय क्षति हो सकती है। किसी भी अनहोनी की प्रबल संभावना है। दबंगई से दिनदहाड़े कब्जा कर रहे भूमाफिया उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय के स्थगन आदेश का उल्लंघन करने वाले विपक्षियों के विरुद्ध तत्काल कठोर विधिक कार्यवाही कर उनकी अवैध गतिविधियों को रोका जाए, तथा स्थानीय पुलिस को आदेशित किया जाए कि वह मौके पर जाकर शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं प्रार्थि की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर
वाराणसी6जुलाई25*बड़ागांव में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई*
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें