मथुरा31मार्च2024*बंशीबट के जुगल बाबा की कुटिया पर संतों ने मनाया फागुन उत्सब।*
रिपोर्ट- नौरंगी लाल न्यूज़ ऑपरेटर यूपीआजतक (ऑफिसियल) की ख़ास ख़बर
*मथुरा रविवार, 31 मार्च 2024* बंसीबट के जुगल बाबा की कुटिया नंबर- 14 पर संतों के साथ होली गायन- हारि गयो हारि गयो हारि गयो री, रंग-होली कौ रसीया ।
होली गायन के साथ हुआ फागुन माह उत्सब।
उत्सब में मुख्य अतिथि के रूप में आये श्री राजेश चौधरी विधायक
राधा – कृष्णा के नाम में डूबे दिखे और बजाने लगे मजीरा।
बताते चलें कि बृज में पूरे फागुन माह होली मनाई जाती है।
फागुन के अंत में कुटिया नंबर-14 जुगलबाबा बंशीबट के यहां साधू-संतों के साथ साथ किन्नर समाज एवं नारद मुनी से जुड़े संतों ने होली खेली ।
होली में फूल – और गुलाल भी बरसा।
मांट के निकट बंशीबट को राधा – कृष्णा की महास्थली माना जाता है। यहां संतों का अद्भुद रूप देखा जाता है। माना जाता है कि श्रद्धा से सुना जाए तो बट बृक्ष में बंशी की आवाज़ भी सुनाई देती है।
यहां कृष्ण भक्तों का तांता लगा रहता है।
आज होली में फूल-गुलाल के साथ साथ गायन और नित्य हुआ ।
मौके पर :- विधायक मांट राजेश चौधरी।
तहसीलदार मांट पवन कुमार गुप्ता।
एस एच ओ थाना मांट पुलिस टीम सहित ।
कोतवाल थाना सुरीर पुलिस टीम सहित।
वरिष्ठ पत्रकार हरेकृष्ण गोयल एवं मांट क्षेत्र के समस्त पत्रकार मौजूद रहे।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।