मथुरा30दिसम्बर24*राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मथुरा के स्केटरों का दबदवा
रूरल गेम आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया राज्य एस्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन गाज़ियाबाद मै हुआ मथुरा के बच्चो ने पदक प्राप्त कर मथुरा का नाम किया रोशन पदक विजेता बच्चों का आज जवाहर बाग में जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को माला पहना कर स्वागत किया गया पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में देवांश अग्रवाल, हर्षित चौधरी , पाखी वर्मा, प्रथम,,केशव गुप्ता प्रत्युश शर्मा, विभव हंस, दृस्टि गोयल, प्रेम चौधरी, देवांश पुरोहित, कोमल कुमारी, अधिराज सिंह, विशाल कुस्माकर, विकास कुमार, मोहित सैनी, आयुष ठाकुर, माधव, कुनाल, सती कुमारी, कीर्ति सिंह, देवांशी ठेनुआ, हिमांशी, ,देवीज महत्ता, आदि रहे
,रूरल गेम आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी शैलेन्द्र कुमार ने बताया ये सभी खिलाडी राष्ट्रीय स्तर स्कटिंग चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करेंगे, जो की 15 से 16 फरबरी महारास्ट्र मै आयोजित होंगी इसमें इस मौके पर कन्हैया गुर्जर,भूपेंद्र मिश्रा, शुभम, , , मयंक हालदार , विपिन कुमार, लक्की कुमार, ऋषव प्रताप सिंह, अक्षय पवन कुमार आदि ने बधाई दी
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..