मथुरा से पत्रकार बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा3सितम्बर24*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा धोखाधडी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना जमुनापार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 420/23 धारा 420/406/ 467/468/471/120बी भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त शेर प्रताप उर्फ शेरा पुत्र रघुराज निवासी पोण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 04.11.2023 को मुकदमा उपरोक्त के वादी ने अभियुक्त द्वारा वादी के धान से भरे ट्रक को धोखाधडी से गबन कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 420/23 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना व साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 467/468/471/120 बी भादवि की बढोतरी की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
शेर प्रताप उर्फ शेरा पुत्र रघुराज निवासी पोण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
मकान अभियुक्त पोण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा
01.09.2024 को समय 19.28 बजे
*विवरण व आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 239/24 धारा 11 पशु क्रूरता पशु अधिनिमय व 325 बी0एन0एस0 थाना जमुनापार मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री यशपाल सिंह, थाना जमुनापार मथुरा
2. है0का0 111 राजकुमार, थाना जमुनापार मथुरा
3. है0का0 1061 अजीत कुमार, थाना जमुनापार मथुरा
4. म0का0 1395 ज्योति यादव, थाना जमुनापार मथुरा
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश