मथुरा29सितम्बर*गोपाल गौतम उर्फ़ आई एडवोकेट ने किया सचिव पद हेतु नामांकन।
मथुरा से राजेंद्र सोनी के साथ व
Report by विकास गोस्वामी राजेंद्र सोनी
बार एसोसिएशन मथुरा के समस्त सम्मानित बरिष्ठ अधिवक्तागणो ,गुरुजनों,युवा अधिवक्ता साथियों एवं अधिवक्ता बहिनों को वन्दन ,और प्रणाम करता हूँ।आज मैंने दिनांक28.09.2022 को सचिव पद हेतु नामांकन आप सभी बरिष्ठ अधिवक्ता बन्धुओं,युवा साथी अधिवक्ता भाइयों एवं अधिवक्ता बहिनों के बहुत ही भारी समर्थन स्नेह आशीर्वाद के साथ किया। । इसके लिए मैं गोपाल गौतम उर्फ़ आई एडवोकेट आप सभी गुरुजनों बरिष्ठ अधिवक्ता बन्धुओं, युवा साथी अधिवक्ता भाइयों एवं बहिनों का ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ,औरआप सभी से विनम्र निवेदन एवं प्रार्थना करता हूँ कि आप सभी 07अक्टूबर2022 को होने वाले चुनाव में अपने भाई गोपाल गौतम उर्फ़ आई एडवोकेट को वोट और सपोर्ट व आशीर्वाद प्रदान करने की कृपा करें। मैं गोपाल गौतम उर्फ़ आई आपको विश्वास दिलाता हूँ कि बार एसोसिएशन मथुरा के सभी बरिष्ठ एवं युवा साथी अधिवक्ता भाइयों एवं बहिनो को यह महसूस होगा कि सचिव गोपाल गौतम उर्फ़ आई नही हम ही है।मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि अधिवक्ता हित में ही सभी कार्य किए जाएगे ।चाहे वो चैम्बरों की समस्या हो, चाहे जूनियर अधिवक्ताओं की कोई समस्या हो अधिवक्ताओं के हित पर पूरा ध्यान दिया जाएगा,शासन प्रशासन एवं न्यायालयों में अधिवक्ता बन्धुओ का शोषण न हो।इसका समाधान किया जाएगा।आपका सभी बरिष्ठ एवं युवा साथी अधिवत्ताओं एवं अधिवक्ता बहिनों का स्नेह सहयोग एवं आशीर्वाद मिला तो अधिवक्ताओं के हित मे ही आपके द्वारा लिया गया फैसला मान्य होगा।मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि बार एसोसिएशन मथुरा के मान सम्मान में कोई कमी नही आने दूँगा।हर समय अधिवत्ताओं के सुख दुःख में भोपाल गौतम उर्फ़ आई एडवोकेट आपको अपने साथ खडा मिलेगा।
बार एसोसिएशन मथुरा के धन को जो अधिवत्ताओं की मेहनत का फल है उसको खैरात में नही लुटाया जाएगा।उसका आप सभी बार एसोसिएशन मथुरा के बरिष्ठ एवं युवा साथी अधिवक्ता भाइयों एवं अधिवक्ता बहिनो के द्वारा लिया गया निर्णय ही मान्य होगा।
More Stories
मथुरा 5 जुलाई 25 जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों संग जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण*
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,