February 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा29दिसंबर2024*शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया

मथुरा29दिसंबर2024*शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया

मथुरा29दिसंबर2024*शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया

*संवाददाता :- नौरंगी लाल की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक*

 

*मथुरा 29 दिसंबर 2024* थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राजीय शराब तस्कर एक नफर अभियुक्त को मय कुल 610 अदद पेटी (5490 litres) IMPERIAL BLUE (for sell in U.T. Chandigarh only) (अनुमानित कीमत 55 लाख रूपये ) मय एक अदद ट्रक नम्बर HR 37D 5482 के(अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) गिरफ्तार किया गया श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैत के कुशल नेतृत्व में थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में मुखविर की सूचना पर आज दिनाँक 29.12.2024 को जैत कट NH 19 थाना जैत मथुरा से एक नफर अभियुक्त सरबजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम थुवा थाना गुनौर जनपद पटियाला पंजाब उम्र लगभग 40 वर्ष को समय करीब 05.15 बजे गिरफ्तार किया गया । *अभियुक्त के कब्जे से 610 अदद पेटी (5490 litres){375ML half (411 पेटी) व 180ML quater(199 पेटी)} IMPERIAL BLUE (for sell in u.t Chandigarh only (अनुमानित कीमत 55 लाख रूपये ) एक अदद बन्द बाडी ट्रक नम्बर HR 37D 5482 (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) से बरामद की गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 553/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 318/338/340 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.